TRENDING TAGS :
मेरी गर्लफ्रेंड को छेड़ा ना..., नाबालिग BF ने की भिखारी की हत्या, फिर शव के पास करने लगा डांस
नाबालिग लड़के ने शक होने पर सड़क के बीचों बीच पत्थर से वार कर भिखारी को मौत की नींद सुला दिया।
Beggar Murdered in Nashik
Nashik News: महाराष्ट्र के नासिक से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी। यहां एक नाबालिग लड़के ने शक होने पर सड़क के बीचों बीच पत्थर से वार कर भिखारी को मौत की नींद सुला दिया। इसके बाद वह शव के पास ही खड़ा होकर डांस करने लगा। हालांकि पुलिस आरोपी नाबालिग को मानसिक विक्षिप्त बता रही है। पुलिस ने नाबालिग युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उसे पूछताछ कर रही है।
भिखारी के सिर पर मारा पत्थर
वारदात नासिक के त्र्यंबक नाका इलाके की है। जहां ठक्कर बाजार के पास होटल के बाहर एक नाबालिग लड़का प्रेमिका के साथ खड़ा था। वहीं एक भिखारी भी मौजूद था। तभी लड़के को यह शक हुआ कि वह भिखारी उसकी प्रेमिका को छेड़ रहा है। इसके बाद नाबालिग गुस्से में अंधा हो गया। उसे पास ही पड़ा एक बड़ा सा पत्थर उठाया और भिखारी के सिर पर वार कर दिया। पत्थर लगने के बाद भिखारी की तुरंत ही मौत हो गयी। इसके बाद नाबालिग लड़का भिखारी के शव के पास ही खड़े होकर डांस करने लगा।
घटना के समय उसकी प्रेमिका पानी की बोतल लेने के लिए दुकान पर गयी थी। जब वहां पहुंची तो वहां का दृश्य देखकर दंग रह गयी। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी नाबालिग लड़के को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस मृतक भिखारी के शिनाख्त करने में जुटी हुई है।
पुलिस के मुताबिक सड़क पर नाबालिग लड़का अपनी प्रेमिका खड़े थे। वहीं भिखारी भी था। पुलिस के मुताबिक नाबालिग की प्रेमिका बालिग है। प्रेमिका के मुताबिक वह पानी की बोतल लेने के लिए गयी थी। जैसे ही युवती दुकान की तरफ गयी। नाबालिग लड़का भिखारी के पास पहुंचा और गुस्से में बोलाः तू मेरी गर्लफ्रेंड को छेड़ रहा था ना? इसके बाद सड़क के पास पड़े बड़े पत्थर को उठाया और भिखारी के सिर पर मार दिया। जिससे भिखारी की मौत हो गई। इसके बाद नाबालिग लाश के पास खड़े होकर डांस करने लगा। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!