TRENDING TAGS :
लव, लिवइन और मर्डर! मैरिड बॉयफ्रेंड की हैवानियत, पहले की गर्लफ्रेंड की हत्या और फिर शव के साथ...
Livein Partner Murder: आरोपी सचिन राजपूत पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। वह बीते तीन सालों से एक युवती के साथ रिलेशनशिप में था और बीते आठ माह से दोनों लिवइन में रह रहे थे।
bhopal news
Livein Partner Murder: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है। यहां बजरिया थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा युवक ने लिवइन रिलेशनशिप में रह रही पार्टनर की बेरहमी के साथ हत्या कर दी और फिर दो दिनों तक शव के साथ ही सोता रहा है। दो दिन के बाद जब उसके एक दोस्त को घटना की भनक लगी तो उसने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है।
दो बच्चों का पिता है आरोपी बॉयफ्रेंड
आरोपी सचिन राजपूत पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। वह बीते तीन सालों से एक युवती के साथ रिलेशनशिप में था और बीते आठ माह से दोनों लिवइन में रह रहे थे। घटना के संबंध में डीसीपी शशांक ने बताया कि 29 साल रितिका सेन बजरिया की कुशीनगर कालोनी में रहती थी। वहीं, 32 वर्षीय आरोपी सचिन राजपूत विदिशा का रहने वाला है। दोनों की मुलाकात चार साल पहले एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी के दौरान हुई थी। दोनों की पहले दोस्ती हुई और फिर दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में तब्दील हो गयी। इसके बाद दोनों रिलेशनशिप में आ गए।
तीन साल से रितिका और सचिन रिलेशनशिप में थे। बीते आठ माह पहले दोनों ने साथ रहने का निर्णय ले लिया और भोपाल में ही लिवइन में एक साथ रहने लगे। रितिका सेन प्राइवेट कंपनी में जॉब करती थी। सचिन को यह शक था कि रितिका का उसके बॉस के साथ चक्कर चल रहा है। सचिन ने पुलिस को बताया कि रितिका अक्सर अपने बॉस से फोन पर बात करती थी। जिसको लेकर दोनों के बीच काफी झगड़ा होता था।
बीते 27 जून 2025 को भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच काफी लड़ाई हुई। मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि गुस्से में सचिन ने रितिका का गला दबा दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। रितिका की मौत के बाद सचिन डर गया। उसने शव को चादर में लपेटकर बेड पर रख दिया और दो दिनों तक शव के साथ सोता रहा। तीसरे दिन सचिन ने शराब पी और नशे में दोस्त अनुज चौधरी को फोन कर पूरी घटना बतायी। सचिन की बातें सुनकर उसका दोस्त दंग रह गया। उसने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद घटना का खुलासा हो सका।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!