TRENDING TAGS :
Kannauj News: प्रेम प्रसंग का दर्दनाक अंत: प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने भी खुद को गोली से उड़ाया
Kannauj News: दूसरी जगह तय हुई शादी से नाराज था प्रेमी, पिता की लाइसेंसी बंदूक से प्रेमिका को मारने के बाद खुदकुशी की, गांव में फैली सनसनी
प्रेम प्रसंग का दर्दनाक अंत: प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने भी खुद को गोली से उड़ाया (Photo- Newstrack)
Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सौरिख थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में प्रेमिका की शादी तय होने से नाराज प्रेमी ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। दोनों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है।
पुलिस के अनुसार, देवांशु (25) और दीप्ति (22) एक-दूसरे से प्रेम करते थे। जब दीप्ति की शादी परिजनों ने दूसरी जगह तय कर दी, तो प्रेमी नाराज हो गया। गांव में पंचायत भी हुई, जिसमें देवांशु ने यह स्वीकारा कि वह अब दीप्ति को परेशान नहीं करेगा। लेकिन अगले ही दिन सुबह करीब 4 बजे उसने पिता की लाइसेंसी बंदूक से दीप्ति के घर में घुसकर नींद में ही सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
दीप्ति के पिता अशोक कुमार ने बताया कि देवांशु छत फांदकर घर में घुसा और सोती हुई बेटी को गोली मार दी। घटना के बाद वह भाग गया, लेकिन कुछ ही देर में उसका शव पास के तालाब के पास मिला, जहां उसने खुद को भी गोली मार ली थी।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि घटना में इस्तेमाल हथियार देवांशु के पिता महिपाल, जो पूर्व सैनिक हैं, के नाम पर लाइसेंसी बंदूक है। मृतका के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना एक बार फिर बताती है कि पारिवारिक संवाद, युवाओं की मानसिक स्थिति और प्रेम संबंधों में असमंजस को समय रहते सुलझाना कितना जरूरी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!