TRENDING TAGS :
सड़क नहीं, अब हवा में उडे़गी टैक्सी! 2028 से दिल्ली में शुरू होगी एयर टैक्सी सर्विस, मिनटों में पूरा होगा सफर
India Air Taxi: भारत 2028 तक पहली एयर टैक्सी सेवा शुरू करने जा रहा है, जो आसमान में उड़कर यात्रियों को मिनटों में उनकी मंजिल तक पहुंचाएगी।
India Air Taxi
India Air Taxi: भारत बहुत जल्द एक ऐतिहासिक कदम उठाने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2028 तक देश की पहली एयर टैक्सी सेवा शुरू हो सकती है। यह टैक्सी सड़क पर नहीं, बल्कि आसमान में उड़ान भरेगी, और यात्रियों को चंद मिनटों में उनकी मंजिल तक पहुंचाएगी।
एयर एम्बुलेंस की सुविधा
इस परियोजना पर काम कर रही है मोहाली स्थित स्टार्टअप ‘नलवा एयरो’। कंपनी को हाल ही में DGCA (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) से डिज़ाइन ऑर्गनाइजेशन अप्रूवल (DOA) प्राप्त हुआ है, जो इसे एयर टैक्सी बनाने और उड़ाने के लिए जरूरी कानूनी मंजूरी है। नलवा एयरो के सीईओ कुलजीत सिंह संधू ने बताया कि उन्हें यह विचार कोविड के दौरान आया, जब एक दोस्त को मेडिकल इमरजेंसी में एयर एम्बुलेंस की जरूरत थी लेकिन आसपास कोई हेलिपैड नहीं था। तभी उन्होंने ऐसी मशीन बनाने का निर्णय लिया जो कहीं से भी उड़ान भर सके और लैंड कर सके।
मिनटों में सफर, बेहद किफायती किराया
नलवा एयरो का दावा है कि एयर टैक्सी का डिजाइन पूरा हो चुका है और पहला प्रोटोटाइप अगले महीने तैयार हो जाएगा। सेवा की शुरुआत दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र से की जाएगी। जैसे कि IGI एयरपोर्ट से आनंद विहार तक का सफर, जो सड़क मार्ग से 3 घंटे लेता है, एयर टैक्सी से सिर्फ 10 मिनट में पूरा होगा। इसका अनुमानित किराया 500 रुपये प्रति व्यक्ति होगा। भविष्य में यह सेवा मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता जैसे मेट्रो शहरों में भी शुरू की जा सकती है।
सुरक्षित और टिकाऊ
यह एयर टैक्सी एक EVTOL (Electric Vertical Take-Off and Landing) सिस्टम पर आधारित है, जिसमें 8 रोटर लगाए गए हैं। इनमें से दो रोटर फेल भी हो जाएं, तब भी यह विमान सुरक्षित उड़ सकता है। यह हेलिकॉप्टर से 10 गुना शांत और 90% अधिक किफायती होगी। परिचालन लागत कम होने के कारण आम लोग भी इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे।
बैटरी और हाइड्रोजन दोनों पर चलेगी टैक्सी
बता दे, नलवा एयरो दो प्रकार की एयर टैक्सी विकसित कर रही है:
लिथियम-आयन बैटरी आधारित मॉडल, जो 300 किमी तक उड़ सकता है।
हाइड्रोजन फ्यूल सेल आधारित मॉडल, जिसकी रेंज 800 किमी तक होगी।
बैटरी को 50 मिनट में फास्ट चार्ज किया जा सकता है ताकि यात्री को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
सिर्फ यात्रा नहीं , बल्कि मेडिकल इमरजेंसी भी मौजूद
यह एयर टैक्सी सिर्फ यात्रियों के लिए नहीं, बल्कि मेडिकल इमरजेंसी, डिफेंस सर्विलांस, कार्गो ट्रांसपोर्ट और एयर टूरिज्म के लिए भी उपयोग की जाएगी। इसकी लोड कैपेसिटी 4000 किलोग्राम तक है और यह 350-400 किमी/घंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकती है।
मेक इन इंडिया की सफलत
नलवा एयरो की यह तकनीक पूरी तरह स्वदेशी है और मेक इन इंडिया मिशन के तहत विकसित की गई है। इसमें 60% तक भारतीय तकनीक का इस्तेमाल हुआ है। साथ ही, यह बिजली या हाइड्रोजन से चलेगी, जिससे जीरो कार्बन उत्सर्जन होगा। भविष्य में यह टैक्सी बिना पायलट के भी उड़ान भरने में सक्षम होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!