TRENDING TAGS :
'ना तकनीकी खराबी, ना मेंटेनेंस की चूक...' फिर कैसे हुआ हादसा? एयर इंडिया CEO का आया चौंकाने वाला बयान!
Air India CEO's statement on Ahmedabad plane crash: अब इस मामले पर एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कैंपबेल विल्सन ने स्थिति को साफ़ करते हुए विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर बड़ा बयान दिया है।
Air India CEO's statement on Ahmedabad plane crash
Air India CEO's statement on Ahmedabad plane crash: 12 जून को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हुई एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 की आपातकालीन लैंडिंग ने यात्रियों और विमानन जगत में भूचाल ला दिया था। हालांकि अब इस मामले पर एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कैंपबेल विल्सन ने स्थिति को साफ़ करते हुए विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर बड़ा बयान दिया है।
विल्सन ने कहा है कि रिपोर्ट के मुताबिक विमान या उसके इंजन में कोई यांत्रिक संबंधी खामी नहीं पाई गई है। यह रिपोर्ट पांच सदस्यीय AAIB टीम द्वारा तैयार की गई है, जिसने तकनीकी पहलुओं की बारीकी से जांच की थी।
जल्दबाजी में निष्कर्ष न निकालें - विल्सन
एक रिपोर्ट के मुताबिक, कैंपबेल विल्सन ने कहा, "AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट में साफ़ तौर पर सामने आया है कि विमान या इंजन में कोई यांत्रिक या तकनीकी समस्या नहीं थी। इस रिपोर्ट में किसी तरह का कारण या सिफारिश भी नहीं दी गई है। ऐसे में मैं सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि वे अंतिम रिपोर्ट आने से पहले कोई निष्कर्ष न निकालें।"
उन्होंने यह भी कहा कि एयर इंडिया यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देती है और सभी विमानों की अनिवार्य जांच की जा रही है। हादसे से सम्बंधित जिस नए विमान को शामिल किया गया है, उसकी भी गहनता से जांच की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
जांच जारी, यात्रियों से की गई अपील
CEO ने आगे कहा कि एयरलाइन नियामक एजेंसियों के साथ मिलकर हर आवश्यक कदम उठा रही है और जांच में पूरा सहयोग दे रही है। साथ ही उन्होंने यात्रियों और जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और जांच एजेंसियों की अंतिम रिपोर्ट का इंतजार करें।
गौरतलब है कि फ्लाइट AI171 को तकनीकी कारणों से अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी थी, जिसके बाद कई यात्रियों में डर का माहौल बन गया था। हालांकि किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ था। अब सबकी नजरें AAIB की अंतिम रिपोर्ट पर टिकी हुई हैं, जो बहुत जल्द घटना की सच्चाई सबके सामने लाएगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!