TRENDING TAGS :
मर्यादा की उड़ाई धज्जियां! एयर इंडिया के 4 स्टाफ की शर्मनाक हरकत, प्लेन हादसे के 8 दिन बाद ही जश्न में डूबे
Air India Viral Dance Video: अहमदाबाद में एयर इंडिया प्लेन क्रैश हादसे के घाव अभी तक सूखे नहीं थे, और इधर कर्मचारी डांस फ्लोर पर थिरकते नजर आने लगे।
Air India Viral Dance Video
Air India Viral Dance Video: अहमदाबाद में हाल ही में हुए एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 के दुखद हादसे ने पूरे देश को हिला दिया था। इस भयानक घटना में 270 लोगों की जान चली गई, जिनमें यात्री और क्रू मेंबर शामिल थे। अभी इस दर्दनाक हादसे का गम ताजा ही था कि सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो ने लोगों के गुस्से को और भड़का दिया। दरअसल, इस वीडियो में एयर इंडिया के ग्राउंड हैंडलिंग वेंचर AISATS के कुछ कर्मचारी ऑफिस में डांस पार्टी करते हुए नजर आ रहे।
एयर इंडिया का सख्त रुख
इस पूरे मामले पर एयर इंडिया ने तुरंत एक्शन लिया है। एयरलाइन ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा, "हम AI 171 की दुखद घटना से प्रभावित परिवारों के साथ पूरी संवेदना के साथ खड़े हैं। वायरल वीडियो में जो व्यवहार दिखाया गया है, वह हमारी कंपनी की नीतियों के पूरी तरह खिलाफ है। हमने इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की है।"
इसी कड़ी में एयर इंडिया ने AISATS के चार कर्मचारियों को इस्तीफा देने के लिए कहा है। हालांकि, एयरलाइन ने यह साफ नहीं किया है कि यह वीडियो कब और किस ऑफिस का है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह वीडियो हादसे के आठ दिन बादयानी 20 जून का बताया जा रहा है, जिसमें कर्मचारी AISATS के गुरुग्राम ऑफिस में पार्टी करते दिख रहे हैं।
आपको बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों में गुस्सा और निराशा छा गई। लोग एयर इंडिया की संवेदनशीलता पर सवाल उठाने लगे और एयरलाइन को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
DGCA ने भी की कार्रवाई
इस मामले में सिर्फ एयर इंडिया ही नहीं, बल्कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने भी सख्त कदम उठाए हैं। DGCA ने 21 जून को एयर इंडिया को तीन बड़े अफसरों को हटाने का आदेश दिया था, जिनमें डिविजनल वाइस प्रेसिडेंट चूड़ा सिंह, क्रू शेड्यूलिंग की चीफ मैनेजर पिंकी मित्तल और क्रू शेड्यूलिंग की प्लानिंग से जुड़ी पायल अरोड़ा शामिल थीं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge