TRENDING TAGS :
एयर इंडिया का बड़ा कांड! यात्रियों की जान से खेल रहे थे टॉप अधिकारी, DGCA ने उड़ाई नौकरी"
Air India scandal DGCA fires top officers: देश की सबसे बड़ी विमानन रेगुलेटरी संस्था DGCA ने एयर इंडिया के अंदर चल रही उस लापरवाही को उजागर किया है, जिसके चलते यात्रियों की जान जोखिम में पड़ सकती थी।
Air India scandal DGCA fires top officers: हवाई जहाज में जब आप सीट बेल्ट लगाकर आराम से बैठते हैं तो आपको लगता है कि अब आप पूरी तरह सुरक्षित हैं। लेकिन अगर उस जहाज के उड़ने से पहले ही उसके ‘क्रू’ के शेड्यूल में गड़बड़ हो जाए, तो सोचिए क्या होगा? ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया है। भारत के विमानन क्षेत्र की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित कंपनी एयर इंडिया इन दिनों एक बड़े झटके से गुजर रही है। और ये झटका सिर्फ कंपनी के लिए नहीं, बल्कि उन लाखों यात्रियों के लिए भी है जो रोज़ाना एयर इंडिया पर भरोसा कर उड़ान भरते हैं।
देश की सबसे बड़ी विमानन रेगुलेटरी संस्था DGCA ने एयर इंडिया के अंदर चल रही उस लापरवाही को उजागर किया है, जिसके चलते यात्रियों की जान जोखिम में पड़ सकती थी। DGCA यानी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एयर इंडिया के तीन सीनियर अधिकारियों को तुरंत उनके पदों से हटाने का आदेश दे दिया है। इन अधिकारियों पर बेहद गंभीर आरोप लगे हैं और ये आरोप सीधे फ्लाइट ऑपरेशंस से जुड़े हैं।
‘गड़बड़झाला’ कैसे हुआ उजागर?
यह पूरा मामला एयर इंडिया में क्रू शेड्यूलिंग और रोस्टरिंग से जुड़ी बड़ी लापरवाही का है। सूत्रों की मानें तो लंबे समय से एयर इंडिया में पायलट्स और क्रू मेंबर्स की ड्यूटी तय करने में मनमानी चल रही थी। न तो सही तरीके से ड्यूटी प्लान बन रहे थे, न ही क्रू मेंबर्स को उनके काम के घंटों के मुताबिक आराम दिया जा रहा था। कई बार तो क्रू को जरूरत से ज्यादा फ्लाइट्स दी गईं, जिससे उनकी थकान सीधा यात्रियों की सुरक्षा पर असर डाल सकती थी।
DGCA ने जब इसकी जांच शुरू की तो एयर इंडिया के अंदर की हकीकत देखकर वह भी चौंक गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन तीन अधिकारियों पर गाज गिरी है, वे एयरलाइन के ऑपरेशनल मैनेजमेंट से जुड़े सबसे महत्वपूर्ण पदों पर थे। इनकी सीधी जिम्मेदारी थी कि हर उड़ान के लिए क्रू मेंबर्स का शेड्यूल तैयार हो और वह नियमों के मुताबिक हो। लेकिन इन लोगों ने या तो जानबूझकर या लापरवाही में, इस व्यवस्था को मजाक बना दिया।
यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़?
हवाई जहाज में एक छोटी सी गलती भी सैकड़ों जिंदगियों पर भारी पड़ सकती है। और जब वही गलती कंपनी के शीर्ष अधिकारियों की लापरवाही से हो तो इसे सिर्फ ‘गलती’ नहीं, बल्कि अपराध कहा जाएगा। DGCA ने इस पूरे मामले को बेहद गंभीर मानते हुए चेतावनी दी है कि भविष्य में अगर इस तरह की लापरवाही सामने आई तो एयर इंडिया पर भारी जुर्माना या लाइसेंस रद्द करने तक की कार्रवाई हो सकती है।
फिलहाल तीनों अधिकारियों को उनके सभी कार्यों से दूर कर दिया गया है और एयर इंडिया के भीतर अफसरों में अफरा-तफरी का माहौल है। सवाल बड़ा है—क्या इतनी बड़ी चूक के बाद भी एयर इंडिया पर यात्रियों का भरोसा बना रहेगा? या फिर देश की सबसे पुरानी एयरलाइन अब अपने ही सिस्टम की लापरवाही के बोझ तले दबने वाली है? सवाल कई हैं... जवाब सिर्फ वक्त देगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge