TRENDING TAGS :
ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की धमाकेदार एंट्री, जेमिमा और हरमनप्रीत की तूफानी पारी ने रचा इतिहास
आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। जेमिमा रॉड्रिग्स की 127 रन की नाबाद पारी और हरमनप्रीत कौर के 89 रन ने रचा इतिहास, टीम इंडिया ने 339 रनों का विशाल लक्ष्य आसानी से चेज़ किया।
ICC Women World Cup Semi final: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार (30 अक्टूबर) को भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया है! डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए भारत ने न केवल फाइनल में अपनी जगह पक्की की, बल्कि वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज़ भी सफलतापूर्वक पूरा किया। यह जीत कई मायनों में ऐतिहासिक है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया वह टीम थी जो 2017 के बाद से वनडे वर्ल्ड कप में कोई मैच नहीं हारी थी, और 2017 में भी उसे सेमीफाइनल में भारत ने ही पटखनी दी थी। अब 2 नवंबर को खिताब के लिए भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ होना है। भारतीय टीम तीसरी बार (2005 और 2017 के बाद) फाइनल में पहुंची है, और इस बार वह पहली बार खिताब जीतने की पूरी जुगत में है।
339 रनों का विशाल टारगेट और भारतीय बल्लेबाजी का तूफान
टॉस ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लिचफील्ड की सेंचुरी (119 रन) और पेरी (77) व गार्डनर की तूफानी फिफ्टी के दम पर भारत के सामने 339 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। यह लक्ष्य लगभग असंभव लग रहा था, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने इसे आसान बना दिया। जवाब में, टीम इंडिया की पारी की मुख्य हीरो रहीं जेमिमा रॉड्रिग्स जिन्होंने 127 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली, और कप्तान हरमनप्रीत कौर जिन्होंने 89 रन बनाकर उन्हें शानदार समर्थन दिया। दोनों के बीच हुई ऐतिहासिक साझेदारी ने मैच का रुख पलट दिया। भारत ने यह मुकाबला 49वें ओवर में ही जीत लिया, जो उनकी आक्रमणकारी बल्लेबाजी का प्रमाण है।
भारत की पारी: रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी से पलटा मैच
339 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत थोड़ी डगमगाई। सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी के तौर पर टीम में आईं शेफाली वर्मा (10) और स्मृति मंधाना (24) जल्दी आउट हो गईं। 10वें ओवर में भारत का स्कोर 50 के पार पहुंचा। इसके बाद आया मैच का टर्निंग पॉइंट—कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रॉड्रिग्स के बीच की शतकीय साझेदारी। दोनों ने मिलकर 18वें ओवर में स्कोर 100 के पार पहुंचाया। हरमनप्रीत और जेमिमा ने मिलकर 167 रनों की विशाल साझेदारी की, जिसने ऑस्ट्रेलिया की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। कप्तान हरमनप्रीत 89 रन बनाकर 36वें ओवर में आउट हुईं, लेकिन तब तक उन्होंने जेमिमा के लिए मंच तैयार कर दिया था। दीप्ति शर्मा (24) भी छोटी, लेकिन उपयोगी पारी खेलकर रन आउट हुईं। जेमिमा ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और 115 गेंदों में अपना तूफानी शतक पूरा किया। जब ऋचा घोष (26 रन, 16 गेंद) आउट हुईं, तो भारत को जीत के लिए 24 गेंद में 29 रनों की जरूरत थी। लेकिन अमनजोत कौर और जेमिमा ने संयम और आक्रामकता का शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 49वें ओवर में ही यादगार जीत दिला दी। जेमिमा ने 127 रनों की अपनी नाबाद पारी में 14 चौके लगाए।
ऑस्ट्रेलियाई पारी का संक्षिप्त ब्यौरा
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। कप्तान एलिसा हीली केवल 5 रन बनाकर आउट हो गईं। लेकिन इसके बाद फीबी लिचफील्ड और एलिस पेरी ने कमान संभाली। लिचफील्ड ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 77 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 93 गेंद में 119 रनों की विस्फोटक पारी खेली (17 चौके, 3 छक्के)। लिचफील्ड को अमनजोत कौर ने बोल्ड किया। एलिस पेरी ने भी 77 रनों की शानदार पारी खेली। आखिर में एश्ली गार्डनर ने तेज फिफ्टी जड़ी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को 49.5 ओवर में 338 के स्कोर पर समेट दिया। भारत की ओर से श्री चरणी और अमनजोत कौर ने महत्वपूर्ण विकेट लिए। भारत की इस ऐतिहासिक जीत ने यह साबित कर दिया है कि वे केवल फाइनल में पहुंचने नहीं, बल्कि खिताब जीतने के इरादे से आए हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!







