TRENDING TAGS :
दिल्ली से यूपी तक ‘महा-जाम’: यमुना-आगरा एक्सप्रेस-वे पर रेंग रहीं गाड़ियां, ट्रेने भी ‘ठसाठस’
Traffic Jam Diwali: रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की ‘सुनामी’ उमड़ी हुई है। जनरल कोच तो छोड़िए रिजर्वेशन के कोच में भी पैर रखने की जगह नहीं है।
Traffic Jam
Traffic Jam Diwali: देश की राजधानी दिल्ली समेत अन्य राज्यों में दीपावली समेत अन्य त्योहारों की धूम नजर आ रही है। बाजारों में भी हर तरफ लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है। वहीं एक्सप्रेस-वे पर भी हर तरफ गाड़ियां ही गाड़ियां दिखायी दे रही है। सड़क पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ट्रेनों में भी यही हालत दिखायी दे रही है। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की ‘सुनामी’ उमड़ी हुई है। जनरल कोच तो छोड़िए रिजर्वेशन के कोच में भी पैर रखने की जगह नहीं है। यही नहीं एसी कोच में भी चढ़ने के बाद भी यात्रियों को अपनी सीट तक पहुंचने में घंटों लग रहे हैं। इस बार दीपावली का त्योहार सोमवार को पड़ रही है। शनिवार और रविवार को भी साप्ताहिक अवकाश है।
इसके चलते दिल्ली और एनसीआर में जॉब करने वाले लोग शुक्रवार और शनिवार को ही अपने-अपने गृह जनपद की ओर निकल गये हैं। जिस कारण एक्सप्रेस वे पर टोल प्लाजों पर भीषण जाम लग गया है। वाहन रेंग-रेंग कर आगे बढ़ रहे हैं। यमुना और आगरा एक्सप्रेस-वे से लेकर दिल्ली की सड़कों पर गाड़ियों का रेला लगा हुआ है।
रेलवे स्टेशनों पर भी भारी भीड़
त्योहारों पर घर लौटने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे यात्रियों भी बढ़ी हुई है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और आनंद विहार रेलवे स्टेशन से अपने शहर लौटने के लिए ट्रेन पकड़ने को यात्री पहुंचे रहे हैं। जिसके चलते प्लेटफार्म पर भी लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है। त्योहारों के चलते फ्लाइट के टिकट भी नहीं मिल रहे है। वहीं कई फ्लाइट के टिकट महंगे भी हो गये हैं। जिसके चलते लोगों को काफी असुविधा हो रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!