TRENDING TAGS :
लखनऊ की रफ्तार बनी कछुआ, लोग बोले: घर से निकलने में लगता है डर
Lucknow News: लखनऊ में मंगलवार को भीषण जाम ने आमजन की रफ्तार रोक दी। सुबह 10 बजे के बाद से ही हजरतगंज, चारबाग, आलमबाग, कैसरबाग, अलीगंज, गोमतीनगर और चिनहट क्षेत्रों में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
Lucknow traffic News
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में मंगलवार को भीषण जाम ने आमजन की रफ्तार रोक दी। सुबह 10 बजे के बाद से ही हजरतगंज, चारबाग, आलमबाग, कैसरबाग, अलीगंज, गोमतीनगर और चिनहट क्षेत्रों में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मुख्य चौराहों पर सिग्नल पर वाहनों की भीड़ इतनी बढ़ गई कि कई जगह ट्रैफिक कर्मियों को लाइट बंद सिग्नल लाइट बंद करके हाथ से ट्रैफिक संचालित करना पड़ा। लेकिन बावजूद इसके लगातार गाड़ियों का लोड बढ़ने से गाड़ियों की रफ्तार कछुए की चाल में तब्दील हो गई। हालात यह रहे कि पांच किलोमीटर का सफर तय करने में लोगों 1 से 2 घंटे लग गए।
जाम के चलते घर से निकलने में लगता है डर
हाईकोर्ट के पास जाम में फंसे विक्रम राजपूत ने कहा कि लगातार बिगड़ते ट्रैफिक चलते घर से निकलने में डर सा लगने लगा है। सुबह 9 बजे से ही जाम लगना शुरू हो जाता है। कई बार तो जाम के डर से हम अपने जरूरी काम भी टाल देते हैं। आप सड़क पर गाड़ी चलाना किसी चुनौती से कम नहीं है।
ट्रैफिक विभाग के एक्सपेरीमेंट बने चुनौती
ट्रैफिक विभाग जाम के झाम से मुक्ति पाने के लिए चौराहों पर रोज़ नये एक्सपेरीमेंट कर रहा है और यही एक चालक के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन रही है। क्योंकि इन एक्सपेरीमेंट के बारे में विभाग तो जानता है लेकिन एक चालक इन रोज़ नये होने वाले एक्सपेरीमेंट से अनभिज्ञ रहता गई। जिसकी वजह से कन्फ़्यूज़न बढ़ जाता है और जाम की स्थिति पैसा हो जाती है।
तस्वीरों के जरिये देखें जाम की भयावहता:
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!