TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ में मूसलाधार बारिश ने रोकी वाहनों की रफ्तार! शहर के कई इलाकों में दिखा भीषण जाम, घंटों रेंगते रहे वाहन
Lucknow News: सोमवार सुबह से लगातार हो रही बारिश के बीच लखनऊ शहर के कई इलाकों में भारी जल भराव के साथ-साथ भीषण जाम की स्थिति देखने को मिली। लखनऊ के सबसे पॉश और VVIP इलाके यानी हजरतगंज में भी विधानसभा के सामने भीषण जाम लगा।
लखनऊ में मूसलाधार बारिश (photo: Newstrack.com)
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बीच एक ओर जगह-जगह जल भराव से आम लोगों को जूझना पड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर इस बारिश के बीच सड़कों पर वाहनों के रफ्तार धीमी होती हुई नजर आ रही है। सोमवार सुबह से लगातार हो रही बारिश के बीच लखनऊ शहर के कई इलाकों में भारी जल भराव के साथ-साथ भीषण जाम की स्थिति देखने को मिली। लखनऊ के सबसे पॉश और VVIP इलाके यानी हजरतगंज में भी विधानसभा के सामने भीषण जाम लगा। मौके पर यातायात के पुलिसकर्मियों के अलावा स्थानीय थाने के पुलिस फोर्स के साथ-साथ पुलिस महकमे के आला अधिकारी भी जाम खुलवाने में जुटे रहे। इस दौरान पूर्व की तरह वाहनों को जाम से बाहर निकलने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा।
लामार्ट गर्ल्स कॉलेज और सेंट फ्रांसिस के पास लगा भीषण जाम
मूसलाधार बारिश के बीच एग्जाम की स्थिति की वजह से लखनऊ की यातायात पुलिस वह स्थानीय थाना पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं, भारी बारिश के बीच हजरतगंज इलाके में लगे जाम ने यातायात पुलिस के जाममुक्त वाले दावों पर पानी फेर दिया। यहां लामार्ट गर्ल्स कॉलेज और सेंट फ्रांसिस स्कूल में छुट्टी होने के बाद एक ओर बच्चों और उनके अभिभावकों का आवागमन तेज हो गया तो वहीं स्कूल के सामने वाली सड़क पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगना शुरू हो गई। ऐसे में हजरतगंज इलाके में भारी जाम की स्थिति बन गई। आपको बता दे की ला मार्ट गर्ल्स कॉलेज के बाहर करीब 1 किलोमीटर तक चार पहिया वह दो पहिया वाहनों की लाइन लगी रही। इन सब के बीच यातायात पुलिस जाम के झाम से लोगों को मुक्त करने में पूरी तरह से फेल नजर आई।
विधानसभा मार्ग व जागरण चौराहे पर भी लगा जाम, सड़क पर उतरे अफसर
लखनऊ के उन इलाकों की बात करें तो इसी पॉश इलाके में विधानसभा मार्ग व जागरण चौराहे पर भी भारी जाम देखने को मिला। यहां भी एक से डेढ़ किलोमीटर तक वाहनों की लंबी-लंबी कतारें नजर आई। लगातार हो रहे इलाके में VVIP मूवमेंट के चलते लखनऊ पुलिस महकमे के आला अफसर भी स्थानीय थाना पुलिस के साथ सड़कों पर उतरे और यातायात की स्थिति को दुरुस्त करने में जुट गए। वहीं, बारिश के बीच कमता, विधानसभा, हाईकोर्ट पर घंटों तक ट्रैफिक फंसा रहा। हाईकोर्ट के सामने तो हालात हमेशा की तरह बिगड़े रहे। गोमतीनगर के सेंट मैरी स्कूल के सामने पानी भर जाने से अभिभावकों को बच्चों को गोद में लेकर बाहर निकालना पड़ा। सिविल अस्पताल के सामने सड़क पर घुटने तक पानी भर गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!