महागठबंधन में सिर-फुटौव्वल जारी, नामांकन में बचे कुछ ही घंटे फिर भी सीट शेयरिंग को लेकर मारामारी तेज

बिहार चुनाव के दूसरे चरण से पहले INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर घमासान जारी, JMM ने छोड़ा साथ, RJD-कांग्रेस में भी बढ़ा तनाव। NDA दिखा संगठित।

Shivam Srivastava
Published on: 19 Oct 2025 10:19 AM IST (Updated on: 19 Oct 2025 10:27 AM IST)
महागठबंधन में सिर-फुटौव्वल जारी, नामांकन में बचे कुछ ही घंटे फिर भी सीट शेयरिंग को लेकर मारामारी तेज
X

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्ति की कगार पर है, लेकिन INDIA गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर भ्रम और खींचतान बनी हुई है। वहीं NDA ने अपने अधिकांश अंतर्विरोध सुलझा लिए हैं और चुनावी मैदान में अधिक संगठित और मजबूत नजर आ रहा है।

INDIA गठबंधन को उस समय बड़ा झटका लगा जब झारखंड के प्रमुख दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने अलग राह चुनते हुए बिहार की छह सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। गठबंधन पहले नए सहयोगियों को जोड़ने की बात कर रहा था, लेकिन JMM के अलग होने से समीकरण और जटिल हो गए हैं।

RJD-कांग्रेस में सीटों को लेकर तनातनी

गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राजद (RJD) ने उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी है, लेकिन अब तक पूरी सूची सामने नहीं आई है। कई सीटों पर RJD ने अपने ही सहयोगी दलों के संभावित उम्मीदवारों के खिलाफ टिकट दिए हैं, जिससे तनाव और असहमति बढ़ी है।

वहीं, कांग्रेस ने अब तक 48 उम्मीदवारों की पहली सूची के साथ 5 और नामों की घोषणा की है, जिनमें किशनगंज सीट भी शामिल है। यहां मौजूदा विधायक को हटाकर AIMIM से आए नेता को टिकट दिया गया है, जिससे अंदरूनी असंतोष गहरा गया है। कांग्रेस पर टिकट बेचने के भी आरोप लगे हैं, हालांकि पार्टी नेतृत्व का दावा है कि समझौते की प्रक्रिया चल रही है।

8 सीटों पर हो सकता है आपस में टकराव

गठबंधन के भीतर तालमेल की कमी का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि कम से कम आठ सीटों पर दो सहयोगी दलों के उम्मीदवार आमने-सामने आ सकते हैं। इनमें से तीन सीटों पर RJD और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला हो सकता है।

NDA में भी सब कुछ सही नहीं

भले ही NDA ज्यादा संगठित नजर आ रहा हो, लेकिन भीतर से सब कुछ सहज नहीं है। जद(यू) ने आखिरी समय में अमौर सीट से उम्मीदवार बदलकर पूर्व भाजपा नेता साबिर अली को टिकट दे दिया, जो पहले पार्टी से नरेंद्र मोदी की तारीफ करने पर बाहर किए गए थे।

JDU और BJP दोनों 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। साबिर अली को उतारने के फैसले से साफ है कि जद(यू) ने अपने पुराने विरोधियों को भी चुनावी लाभ के लिए गले लगाने से परहेज नहीं किया।

मढ़ौरा सीट पर NDA को झटका

NDA को मढ़ौरा सीट पर भी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, जहां चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की उम्मीदवार, अभिनेत्री से नेता बनीं सीमा सिंह का नामांकन तकनीकी कारणों से खारिज हो गया। इससे यह सीट अब पूर्व मंत्री जितेंद्र कुमार राय के पक्ष में जाती दिख रही है। पासवान ने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपकर इस चूक पर पुनर्विचार की मांग की है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Mail ID - [email protected]

Shivam Srivastava is a multimedia journalist.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!