TRENDING TAGS :
आग में झुलसा महाराष्ट्र विधानसभा, शॉर्ट सर्किट से सुरक्षा स्कैनिंग मशीन में लगी आग
Maharastra Vidhansabha Fire News: महाराष्ट्र विधानसभा के सुरक्षा स्कैनिंग मशीन में आग लगने की घटना सामने आई है।
Maharastra News (Photo- Social Media)
Maharastra Vidhansabha Fire News: महाराष्ट्र विधानसभा में सोमवार (19 मई) को आग लग गई, जिसके बाद से ही यहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आग की वजह से विधानभवन पूरा धुआं-धुआं हो गया। बताया जा रहा है कि विधानभवन में शॉर्ट सर्किट की वजह से सुरक्षा जांच कक्ष यानी स्कैनिंग मशीन में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल गाड़ी भी पहुंची और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
क्या है पूरा मामला?
दक्षिण मुंबई स्थित महाराष्ट्र विधानमंडल परिसर के प्रवेश गेट पर स्कैनर में आज आग लग गई। यह घटना दोपहर करीब 3 बजे हुई। इसके बाद आग बुझाने के लिए मौके पर 2 दमकल गाड़ियां पहुंची। उन्होंने आग पर काबू पाया। फिलहाल राहत की बात है कि इस घटना में किसी के घायल या नुकसान होने की खबर नहीं है। घटना की जानकारी मिलते ही विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे और कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष ने घटना के बारे में क्या बताया?
इस मामले में महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा, 'विधानभवन के स्कैनिंग मशीन में आग लग गई। इसका प्रतिष्ठान से कोई संबंध नहीं है। स्कैनिंग मशीन में शॉर्ट सर्किट की वजह से कुछ दिक्कत आ गई थी, जिसकी वजह से आग लग गई। अभी सब कुछ नियंत्रण में है। इस घटना में किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि, मशीन का जो कुछ भी नुकसान हुआ है, उसका जायजा लिया जा रहा है।'
फैक्टरी में आग लगने से 8 लोगों की हुई थी मौत
इससे पहले गत रविवार को महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में एक फैक्टरी में आग लगने की घटना सामने आई थी। इस घटना में तीन महिलाओं और एक बच्चे समेत आठ लोगों की मौत हुई थी। इस मामले में पीएम मोदी ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर घटना पर दुख व्यक्त किया था। साथ ही उन्होंने हर मृतक के परिवारों के लिए दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि की घोषणा भी की थी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge