TRENDING TAGS :
Bihar Election: चुनावी मैदान से बाहर RJD का उम्मीदवार, मोहनिया सीट पर नामांकन रद्द
Mohoania Election 2025: मोहनिया सीट से RJD उम्मीदवार श्वेता सुमन का नामांकन रद्द, BJP के शिकायत के बाद राजनीतिक विवाद गर्म, चुनाव आयोग में मामला दर्ज होगा।
Mohoania Election 2025
Mohoania Election 2025: कैमूर जिले की मोहनिया विधानसभा सीट से बड़ी राजनीतिक खबर सामने आई है, जहां राजद (RJD) की उम्मीदवार श्वेता सुमन का नामांकन रद्द कर दिया गया है। इस फैसले ने चुनावी रणभूमि में नया मोड़ ला दिया है। श्वेता सुमन ने आरोप लगाया है कि उनका नामांकन जानबूझकर और राजनीतिक दबाव में रद्द किया गया है। उन्होंने इस अन्याय के खिलाफ चुनाव आयोग में आपत्ति दर्ज कराने का ऐलान किया है।
भावुक हुई श्वेता सुमन
नामांकन रद्द होने के बाद श्वेता सुमन काफी भावुक हो गईं और फूट-फूट कर रो पड़ीं। उनका कहना था कि भाजपा को उनसे इतना डर लग रहा था कि उन्होंने उनके नामांकन को रद्द कराने के लिए इस कदम उठाया। श्वेता ने कहा कि यह एक राजनीतिक साजिश है और वह अपने हक के लिए पूरी लड़ाई लड़ेंगी। उनका यह भी कहना था कि वह चुनाव आयोग को पूरी स्थिति बताएंगी और न्याय की मांग करेंगी।
नामांकन रद्द होने का कारण
जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने श्वेता सुमन के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। भाजपा का आरोप है कि श्वेता सुमन ने 2020 के विधानसभा चुनाव में अपने नामांकन पत्र में स्थायी पता उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले का बताया था, लेकिन इस बार 2025 के चुनाव में उन्होंने बिहार की निवासी बताते हुए नामांकन दाखिल किया है। भाजपा नेताओं का कहना है कि दो अलग-अलग चुनावों में अलग-अलग पते देना गलत जानकारी देना है, जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है। इसी वजह से उन्होंने श्वेता सुमन के नामांकन को रद्द करने की मांग की थी, जिसे चुनाव आयोग ने मंजूर कर लिया।
मोहनिया में मुकाबला होगा दिलचस्प
मोहनिया विधानसभा सीट से इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला था। भाजपा की संगीता कुमारी और आरजेडी की श्वेता सुमन के बीच सीधी टक्कर की उम्मीद थी। 2020 के विधानसभा चुनाव में संगीता कुमारी ने आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ते हुए भाजपा उम्मीदवार निरंजन राम को लगभग 12 हजार वोटों से हराया था। हालांकि, 2024 में संगीता कुमारी ने भाजपा में शामिल हो गईं, और इस बार वे उसी पार्टी की ओर से चुनाव मैदान में हैं। ऐसे में मोहनिया की सीट पर भाजपा और राजद के बीच कड़ा मुकाबला होना तय माना जा रहा था।
विधानसभा सीट की राजनीतिक तस्वीर बदली
श्वेता सुमन के नामांकन रद्द होने से मोहनिया विधानसभा सीट की राजनीतिक तस्वीर अब बदल गई है। राजद समर्थक और स्थानीय लोग इस फैसले को अनुचित मान रहे हैं और इसे चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप के रूप में देख रहे हैं। अब देखना होगा कि श्वेता सुमन चुनाव आयोग में अपनी आपत्ति दर्ज कराएंगी या नहीं और इस मामले का क्या परिणाम निकलता है। मोहनिया की इस सीट पर आगामी चुनाव काफी महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण साबित होगा, जहां हर राजनीतिक कदम पर नजरें टिकी होंगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!