मोतीराम जाट का पाकिस्तान से कनेक्शन, NIA की जांच में चौंकाने वाले खुलासे

Motiram Jat, CRPF Jawan spying, intelligence to Pakistan, NIA investigation, Pahalgam terror attack, Jyoti Malhotra, Youtuber Pakistan agent, ISI agent Ali Hasan, mobile and laptop data, forensic investigation, spying case India, national security breach, deleted data, Hisar police interrogation

Harsh Sharma
Published on: 28 May 2025 6:15 PM IST
Nia
X

Nia 

पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने के मामले में पकड़े गए CRPF जवान मोतीराम जाट को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, मोतीराम की तैनाती पहलगाम में थी, जहां 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था। हैरानी की बात यह है कि हमले से सिर्फ 6 दिन पहले उसका तबादला कर दिया गया था।

मोतीराम की पोस्टिंग

मोतीराम CRPF की 116वीं बटालियन में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) के पद पर तैनात था। उसे नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने 26 मई को दिल्ली से गिरफ्तार किया। उस पर आरोप है कि उसने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को भारत से जुड़ी संवेदनशील जानकारी दी।

NIA की जांच में क्या सामने आया?

NIA के मुताबिक, मोतीराम 2023 से पाकिस्तान के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी जानकारियाँ शेयर कर रहा था। इसके बदले में उसे पैसे भी दिए जा रहे थे। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद 6 जून तक NIA की हिरासत में भेज दिया गया है।

CRPF का बयान

CRPF ने बताया कि सोशल मीडिया पर की जा रही निगरानी के दौरान मोतीराम की संदिग्ध गतिविधियों का पता चला। उसने सेना के नियमों का उल्लंघन किया था, जिसके बाद उसे 21 मई को नौकरी से हटा दिया गया और NIA को सौंप दिया गया। अब जांच एजेंसियां आगे की कार्रवाई कर रही हैं। 15 मई को हरियाणा के हिसार से यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। 21 मई को कोर्ट ने उसे 26 मई तक पुलिस रिमांड में भेजा। अब तक तीन राज्यों की पुलिस उससे पूछताछ कर चुकी है, जबकि 12 अन्य राज्यों की पुलिस भी हिसार पुलिस से संपर्क कर चुकी है।

मोबाइल और लैपटॉप से मिले संदिग्ध डेटा

हिसार पुलिस की इकोनॉमिक सेल ने भी ज्योति से दो दिन तक पूछताछ की है। पुलिस के अनुसार, ज्योति के मोबाइल और लैपटॉप से डाटा रिकवर कर लिया गया है। उस डाटा में कुछ संदिग्ध जानकारी मिली है, जिसे अब जांच में शामिल किया जा रहा है। अभी और डाटा की रिकवरी बाकी है।

डिलीट किए गए डेटा को लेकर शक

जांच एजेंसियों को शक है कि ज्योति ने जो डेटा डिलीट किया है, उसमें दो तरह की चीजें हो सकती हैं: हले भी ज्योति की पाकिस्तानी एजेंट अली हसन से हुई चैटिंग का कुछ हिस्सा सामने आ चुका है। ऐसा शक है कि ज्योति ने ट्रैवलिंग के दौरान कुछ वीडियो शूट किए थे, जिन्हें केवल ISI एजेंट्स को भेजा गया था। भेजने के बाद उसने ये वीडियो डिलीट कर दिए। हालांकि, इस पर पूरी सच्चाई फॉरेंसिक जांच के बाद ही सामने आएगी।

1 / 5
Your Score0/ 5
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!