TRENDING TAGS :
सीट शेयरिंग को लेकर NDA में सन्नाटा! चिराग पासवान के इस बयान से बिहार चुनाव में बढ़ा सस्पेंस
Bihar Elections 2025: चिराग पासवान ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि एनडीए में अब तक सीट शेयरिंग पर कोई बातचीत नहीं हुई है।
Bihar Elections 2025 (photo credit: social media)
Bihar Elections 2025: इस वक़्त पूरे देश की आंखें बिहार चुनाव पर टिकी हुई हैं। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दिन-ब-दिन सियासी सरगर्मी तेज हो चुकी है। सभी राजनीतिक दल अपनी रणनीति को आखिरी रूप देने में तेजी से लग गए हैं। एनडीए गठबंधन की तरफ से भी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, लेकिन सीट बंटवारे को लेकर स्थिति अब भी साफ़ तौर पर सामने नहीं आयी है। इसी बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि एनडीए में अब तक सीट शेयरिंग पर कोई बातचीत नहीं हुई है।
एनडीए की बैठक में होगी चर्चा
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BJP और जदयू इस बार 100 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं और बाकी सहयोगी दलों को सीमित संख्या में सीटें दी जाएंगी। लेकिन चिराग पासवान ने इन सभी खबरों को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि "अब तक गठबंधन में सीटों को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। मेरी पार्टी एक सम्मानजनक भागीदारी चाहती है और हम अपनी राय एनडीए की बैठक में ही साझा करेंगे।"
चिराग पासवान का प्रयास जारी
चिराग पासवान इस वक़्त बिहार की राजनीति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का प्रयास कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, वह खुद को मुख्यमंत्री पद के दावेदार के तौर पर भी पेश करना चाहते हैं। यही कारण है कि वे सीटों को लेकर अब कोई जल्दबाज़ी में निर्णय नहीं लेना चाहते। पिछली बार चिराग की पार्टी ने लगभग 134 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ा था, हालांकि नतीजा उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे थे। अब एनडीए में वापसी के बाद उन्हें सीमित सीटें मिल सकती हैं, जिससे पार्टी के भीतर असंतोष की स्थिति पैदा होने की संभावना है।
गौरतलब है कि एनडीए में अब BJP और जदयू के अलावा जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा, उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा (यदि गठबंधन में बनी रहती है) और चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) शामिल हैं। ऐसे में सीटों का बंटवारा पहले से कहीं अधिक उलझ गया है। सभी दलों को उनकी राजनीतिक ताकत और क्षेत्रीय प्रभाव के अनुसार संतुष्ट कर पाना गठबंधन के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है।
चिराग पासवान की उम्मीदें
चिराग पासवान ने यह भी कहा कि “जो लोग अभी से सीटों की संख्या को लेकर अनुमान लगा रहे हैं, वे गलत कर रहे हैं। इस तरह की अटकलें गठबंधन की एकता को नुकसान पहुंचा सकती हैं।” बता दे, एनडीए की तरफ से अब तक सीट बंटवारे को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। ऐसे में यह देखना होगा कि बिहार चुनाव के लिए गठबंधन में किसे कितनी सीटें मिलती हैं और क्या चिराग पासवान की उम्मीदें पूरी होती हैं या नहीं।
बिहार चुनाव 2025 के लिए एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर अभी तस्वीर स्पष्ट नहीं है। चिराग पासवान की महत्वाकांक्षाएं और सीटों को लेकर उनकी सख्ती आने वाले समय में गठबंधन की रणनीति को प्रभावित कर सकती हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge