TRENDING TAGS :
'निक्की भाटी' हत्याकांड में नया ट्विस्ट, अब 'भाभी' ने भी बताई परिवार की काली करतूतें
निक्की भाटी हत्याकांड में नया मोड़, भाभी ने भी परिवार पर दहेज प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए।
Nikki dowry death case update: ग्रेटर नोएडा में कथित तौर पर दहेज के लिए जलाकर मारी गई निक्की भाटी की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब उसके परिवार पर भी इसी तरह के गंभीर आरोप लग गए हैं। एक महिला मिनाक्षी भाटी ने खुद को निक्की के भाई रोहित की पत्नी बताते हुए कहा है कि उसे भी दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया था और मांग पूरी न होने पर घर से निकाल दिया गया। मिनाक्षी ने जो आरोप लगाए हैं, वह न केवल चौंकाने वाले हैं, बल्कि यह सवाल भी खड़ा करते हैं कि क्या निक्की का परिवार भी उन्हीं आरोपों में घिरा है, जो वे दूसरों पर लगा रहे हैं।
'ना ज़िंदा छोड़ा, ना मरा'
ग्रेटर नोएडा के पल्ला गांव की रहने वाली मिनाक्षी की शादी 2016 में निक्की के भाई रोहित से हुई थी। इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में मिनाक्षी ने बताया कि 9 साल की शादी में वह सिर्फ 9 महीने ही ससुराल में रह पाई। उसने आरोप लगाया कि शादी के तुरंत बाद उसे दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा।मिनाक्षी ने भावुक होकर कहा, "कैसे इंसाफ मिल जाएगा उस इंसान को जिसने दूसरे की बेटी के साथ गलत किया। मैं भी तो किसी की बेटी थी, जिसे ना आपने जिंदा छोड़ा ना मरा छोड़ा। जैसे वो (निक्की के पिता) रो रहा है अपनी बेटी के लिए, मेरा बाप मुझे देखकर रोया था।" यह बयान निक्की के परिवार के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि अब उनके खुद के दामन पर दाग लग गए हैं।
निक्की और कंचन भी करती थीं मारपीट
मिनाक्षी ने केवल अपने पति रोहित और सास-ससुर पर ही नहीं, बल्कि निक्की और उसकी बहन कंचन पर भी मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाया। उसने कहा, "फर्क सिर्फ इतना है कि वह (निक्की) मर गई और मैं जिंदा हूं।" मिनाक्षी ने आरोप लगाया कि निक्की और कंचन की शादी से पहले ही उसे घर से निकाल दिया गया था। उसने रोते हुए कहा कि कंचन-निक्की, उनकी मां और रोहित सभी मिलकर उसे पीटते थे और कहते थे कि घर से निकल जाओ, भाई की दूसरी जगह शादी हो जाएगी। मिनाक्षी ने 2020 में दहेज प्रताड़ना का केस भी दर्ज कराया था, लेकिन पारिवारिक समझौते के बाद उसे वापस ले लिया गया। हालांकि, उसका कहना है कि समझौते के बाद भी उसे दोबारा प्रताड़ित किया जाने लगा।
'रील्स बनाने की थी छूट, फोन रखने पर पाबंदी'
मिनाक्षी ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कुछ और भी चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने कहा कि ससुराल में उसे फोन रखने नहीं दिया जाता था, जबकि निक्की और कंचन को रील्स बनाने की पूरी छूट थी। यह बात निक्की के परिवार के उन दावों पर सवाल खड़ा करती है, जिसमें वे कहते हैं कि उन्होंने निक्की को सोशल मीडिया से दूर रहने को कहा था।
मिनाक्षी ने निक्की की मौत पर दुख जताया, लेकिन साथ ही कहा कि अगर हालात ठीक नहीं हो तो लड़कियों को अपने मायके वापस चले जाना चाहिए, न कि ऐसा कोई कदम उठाना चाहिए। इस नए खुलासे के बाद, निक्की की मौत का मामला एक नया मोड़ ले चुका है। अब यह सिर्फ एक परिवार के खिलाफ दहेज का मामला नहीं रहा, बल्कि यह एक ऐसा मामला बन गया है, जिसमें पीड़ित परिवार पर भी उसी तरह के आरोप लगे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!