×

एक और कैश कांड, छापा पड़ा तो खिड़की से फेंकने लगे 500-500 की गड्डी, इस बार इंजीनियर के घर से मिले 2.1 करोड़ रुपये नकद

Odisha Cash Kand: भुवनेश्वर में ग्रामीण कार्य विभाग के चीफ इंजीनियर बैकुंठ नाथ सारंगी के घर से 2.1 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए हैं।

Gausiya Bano
Published on: 30 May 2025 1:49 PM IST
Odisha Cash kand
X

Odisha Cash Scam 

Odisha Cash Kand: वकील के घर से अधजले कैश मिलने के बाद अब एक और कैश कांड सामने आया है। इस बार ओडिशा के भुवनेश्वर में ग्रामीण कार्य विभाग के चीफ इंजीनियर बैकुंठ नाथ सारंगी के घर से 2.1 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए हैं। विजिलेंस विभाग (भ्रष्टाचार निरोधक विभाग) ने बैकुंठ नाथ सारंगी से जुड़े सात जगहों और ठिकानों पर छापा मारा था, जिसके बाद 2.1 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई। छापेमारी के दौरान सारंगी ने 500-500 नोटों की गड्डियों को खिड़की से बाहर फेंकने की कोशिश की, लेकिन वह इसमें नाकामयाब हुए।

आय से ज्यादा संपत्ति के लगे आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजिलेंस विभाग ने आय से ज्यादा संपत्ति के आरोपों के बाद जांच शुरू की थी। इसके लिए टीम ने सारंगी के सात जगहों पर एक साथ छापेमारी की, जिसमें भुवनेश्वर का एक फ्लैट, अंगुल में मकान और पुरी का फ्लैट समेत अन्य शामिल हैं। इसके लिए 8 पुलिस उपाधीक्षक, 12 निरीक्षक, 6 सहायक उपनिरीक्षक की टीम गई थी। इस दौरान सारंगी के भुवनेश्वर स्थित घर पर जब छापा पड़ा तो सारंगी ने 500-500 रुपये की नोटों की गड्डियां घर की खिड़की से बाहर फेंकने की कोशिश की, लेकिन टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पैसे को जब्त कर लिए।


नोट गिनने के लिए मंगवाई गई मशीन

जानकारी के मुताबिक, सारंगी के भुवनेश्वर स्थित फ्लैट से लगभग 1 करोड़ रुपे कैश बरामद हुए जबकि अंगुल के दो मंजिला मकान से 1.1 करोड़ रुपये कैश बरामद किए गए। नोट इतने ज्यादा थे कि इन्हें गिनने के लिए मशीन भी मंगवाई गई थी। इस मामले में विजिलेंस टीम के अधिकारियों का कहना है कि यह सिर्फ शुरुआती जब्ती है और अभी छापेमारी जारी है। बता दें कि फिलहाल सारंगी की चल- अचल संपत्तियों का मूल्यांकन किया जा रहा है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई उसी के आधार पर की जाएगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story