×

भारत से गद्दारी, पाकिस्तान से दोस्ती…जासूस यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का केरल सरकार संग कनेक्शन का खुलासा

Spy YouTuber Jyoti Malhotra: जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का अब केरल सरकार से खास कनेक्शन का खुलासा हुआ, जिससे कई सवाल खड़े हो गए।

Gausiya Bano
Published on: 7 July 2025 2:34 PM IST
Spy YouTuber Jyoti Malhotra
X

Spy YouTuber Jyoti Malhotra

Spy YouTuber Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की मुसीबतें और बढ़ गई है। ज्योति मल्होत्रा का अब केरल सरकार के साथ कनेक्शन का खुलासा हुआ है, जिससे हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि ज्योति को केरल सरकार ने खुद राज्य में बुलाया था और उसका पूरा खर्च उठाया था। यह जानकारी RTI (सूचना का अधिकार) के तहत मिली है।

केरल के टूरिज्म मंत्री ने की पुष्टि

इस मामले की पुष्टि खुद केरल के टूरिज्म मंत्री पीए मोहम्मद रियाज ने भी किया है। उन्होंने बताया कि ज्योति समेत कई ब्लॉगर्स और यूट्यूबर्स को राज्य सरकार ने इनवाइट किया था, ताकि वह केरल के पर्यटन को देश और विदेश में प्रमोट कर सकें। ऐसे में इन सभी लोगों के आने-जाने और ठहरने का खर्च भी सरकार ने उठाया था।

मंत्री रियाज ने आगे कहा कि उन्होंने यूट्यूबर्स को अच्छे इरादे से बुलाया था। सबको इसकी जानकारी थी। ऐसा पहले भी हो चुका है। क्या आपको लगता है कि राज्य सरकार किसी को जासूसी के लिए बुलाएगी और उसकी मदद करेगी?

आज 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजी गई ज्योति मल्होत्रा

इसी के साथ आज जासूसी मामले में ज्योति मल्होत्रा को कोर्ट में छठी बार पेश किया गया, लेकिन उसे राहत नहीं मिली। मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने उसे फिर से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस बीच अब ज्योति का केरल कनेक्शन कई सवाल खड़े कर रहा है।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जासूसी के लगे थे आरोप

ज्योति मल्होत्रा को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा चलाए गए "ऑपरेशन सिंदूर" के दौरान जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। ज्योति पर आरोप है कि वह कई बार पाकिस्तान यात्रा कर चुकी थीं। ज्योति के यूट्यूब चैनल 'ट्रैवल विद जो' में इसके कई वीडियो भी मौजूद हैं। ज्योति का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों और पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारियों से साथ खास कनेक्शन था। इनमें से एक अधिकारी को भारत ने बाद में देश में बाहर भी निकाल दिया था।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story