×

पवन सिंह की पत्नी ज्योति की सियासी एंट्री! बिहार विधानसभा चुनाव में इस सीट से आजमाएगीं भाग्य

Pawan Singh wife Jyoti Singh: चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए ज्याति सिंह ने कहा कि उनका राजनीति में कदम रखने का फैसला तात्कालिक नहीं है बल्कि उनका यह निर्णय बीते कई महीनों की मेहनत और क्षेत्रीय जुड़ाव का ही परिणाम है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 1 July 2025 2:17 PM IST
Pawan Singh wife Jyoti Singh
X

Pawan Singh wife Jyoti Singh

Pawan Singh wife Jyoti Singh: भोजपुरी सुपरस्टार और गायक पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। वह विधानसभा चुनाव के मैदान में अपना दमखम दिखाएगीं। हाल ही में डेरी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुईं ज्योति सिंह ने घोषणा करते हुए कहा कि काराकाट विधानसभा सीट से वह चुनाव मैदान में उतरेगीं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी बड़ी पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ही चुनाव लड़ेगीं।

काराकाट क्षेत्र में सक्रिय हैं ज्योति सिंह

अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के काराकाट क्षेत्र में बीते एक साल से लगातार सक्रिय होने से इस बात के संकेत तो मिलने ही लगे थे। अब उन्होंने स्वयं चुनाव मैदान में भाग्य आजमाने का ऐलान कर सियासी हलचल को बढ़ा दिया है।

चुनाव लड़ने का निर्णय तात्कालिक नहींः ज्योति सिंह

चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए ज्याति सिंह ने कहा कि उनका राजनीति में कदम रखने का फैसला तात्कालिक नहीं है बल्कि उनका यह निर्णय बीते कई महीनों की मेहनत और क्षेत्रीय जुड़ाव का ही परिणाम है। उन्होंने आगे कहा कि हालांकि अभी तक इस संबंध में किसी भी बड़े राजनीतिक दल से बात नहीं की गयी है। अगर कोई बड़ा दल बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें टिकट नहीं भी देता है तो उन्हें समस्या नहीं होगी।

वह काराकाट की जनता के सहयोग से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर ही चुनाव मैदान में उतरेगीं। उन्हें यहां की जनता पर पूरा भरोसा है और यही उनकी ताकत भी है। उन्होंने कहा कि काराकाट के अलावा वह किसी अन्य विधानसभा क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ेगीं। उनके इस ऐलान से यह तय हो गया है कि वह काराकाट को ही अपनी राजनीति कर्मभूमि बनाएगीं।

काराकाट से ही पवन सिंह ने लड़ा था लोकसभा चुनाव

साल 2024 के लोकसभा चुनाव में अभिनेता पवन सिंह ने भी काराकाट से ही चुनाव लड़ा था। हालांकि उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई थी। पवन सिंह के समर्थन में उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने भी चुनाव प्रचार किया था। वह चुनाव खत्म होने के बाद भी क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहीं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story