TRENDING TAGS :
'विदेश जाकर असल ताकत का पता चला', PM मोदी से मिलकर कांग्रेस नेताओं ने की खुलकर तारीफ, सर्वदलीय डेलिगेशन की मुलाकात ने बदला माहौल
PM Modi Congress meeting: कांग्रेस और बीजेपी के बीच तल्ख रिश्तों के बीच जब विपक्ष के बड़े नेताओं ने पीएम मोदी की कूटनीति की तारीफ की तो हर किसी के लिए यह क्षण असामान्य था। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के एक वरिष्ठ सांसद ने प्रधानमंत्री से कहा...
PM Modi Congress meeting: दिल्ली की गर्म शाम में जैसे ही प्रधानमंत्री आवास पर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की बैठक शुरू हुई, राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई। क्योंकि ये मुलाकात सिर्फ औपचारिक नहीं थी, बल्कि भारत की वैश्विक छवि के उस नए अध्याय की गवाही थी जिसे हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के बाद लिखा गया है। लेकिन इस पूरी मुलाकात में जो सबसे ज्यादा चौंकाने वाला दृश्य सामने आया, वह था कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुले मंच पर तारीफ करना।
कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद ने की PM की तारीफ़
कांग्रेस और बीजेपी के बीच तल्ख रिश्तों के बीच जब विपक्ष के बड़े नेताओं ने पीएम मोदी की कूटनीति की तारीफ की तो हर किसी के लिए यह क्षण असामान्य था। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के एक वरिष्ठ सांसद ने प्रधानमंत्री से कहा, “आपने विदेशों में पिछले 11 सालों में जो कमाया है, वो हमें वहां जाकर असली में समझ आया।” यह बयान महज एक तारीफ नहीं थी, बल्कि उन तमाम आरोप-प्रत्यारोपों के बीच एक स्वीकारोक्ति थी कि भारत की विदेश नीति में बड़ा बदलाव आया है, जिसका असर अब दुनिया खुले तौर पर स्वीकार कर रही है।
क्यों थी ये मुलाकात इतनी अहम
इस मुलाकात का संदर्भ बेहद अहम था। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने एक मजबूत रणनीति के तहत पाकिस्तान को वैश्विक मंचों पर बेनकाब करने का फैसला किया था। इसके लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल तैयार किया गया, जिसमें बीजेपी, कांग्रेस, जेडीयू, एनसीपी, डीएमके से लेकर शिंदे गुट तक के नेताओं को शामिल किया गया। 33 देशों का दौरा करने वाले इस डेलिगेशन ने आतंकवाद, मानवाधिकार और कश्मीर जैसे मुद्दों पर भारत की स्थिति को स्पष्टता और मजबूती से दुनिया के सामने रखा। लेकिन जो बात सबसे ज्यादा चर्चा में रही, वो थी कांग्रेस नेताओं का बदला हुआ रुख। शशि थरूर जैसे नेता, जो अक्सर बीजेपी पर तीखे सवाल उठाते रहे हैं, उन्होंने इस मंच पर भी साफ कहा कि भारत की विदेश नीति को अब सिर्फ सरकार की नीति नहीं समझा जाना चाहिए, बल्कि इसे एक राष्ट्रीय नीति के तौर पर देखा जाना चाहिए, जिसमें विपक्ष की भी समान भागीदारी हो।
PM मोदी ने विपक्षी नेताओं की तारीफ़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस पूरे अभियान में विपक्षी नेताओं की भूमिका की तारीफ करते हुए कहा कि पार्टी लाइन से ऊपर उठकर देश के लिए काम करना ही असली राष्ट्रधर्म है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे सर्वदलीय प्रयास भविष्य में भी लगातार होते रहने चाहिए ताकि भारत की आवाज दुनिया में और मजबूत हो। इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के पांच वरिष्ठ नेता शामिल थे — शशि थरूर, मनीष तिवारी, अमर सिंह, सलमान खुर्शीद और आनंद शर्मा। इन नेताओं ने जिस परिपक्वता के साथ भारत का पक्ष रखा, वह कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सराहा भी गया। खासकर यूरोप और अमेरिका में डेलिगेशन की प्रस्तुतियों ने भारत विरोधी लॉबी को घेरने का काम किया।
सियासत में विपक्ष का सरकार की तारीफ करना एक दुर्लभ दृश्य होता है, लेकिन इस मुलाकात ने साफ कर दिया कि जब मुद्दा भारत की अखंडता, आतंकवाद से लड़ाई और वैश्विक सम्मान का हो, तब राजनीतिक मतभेद पीछे छूट सकते हैं। दिल्ली की उस शाम प्रधानमंत्री आवास पर सिर्फ एक मुलाकात नहीं हुई थी, बल्कि वहां भारत की एक नई राजनीतिक परिपक्वता की तस्वीर सामने आई थी। एक ऐसी तस्वीर जिसमें विपक्ष और सत्ता पक्ष एक मंच पर आकर बोले — 'देश पहले!'
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge