TRENDING TAGS :
PM मोदी ने INS विक्रांत से ललकारा! 'पाकिस्तान को पैरों पर खड़ा नहीं होने दिया', बताया तीनों सेनाओं की सबसे बड़ी ताकत
PM Modi News: प्रधानमंत्री मोदी ने INS विक्रांत पर भारतीय नौसेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई, ऑपरेशन सिंदूर में तीनों सेनाओं के समन्वय की सराहना की, और आत्मनिर्भरता तथा सैन्य ताकत को प्रमुखता दी।
PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार भी दिवाली का त्यौहार देश के वीर जवानों के साथ मनाया। उन्होंने इस विशेष मौके पर गोवा और करवार के तट पर स्थित भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत INS विक्रांत का चयन किया। यहां जवानों से बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने भारतीय सेना की ताकत और समन्वय की तारीफ की। उन्होंने विशेष रूप से ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया, जिसमें भारतीय थलसेना, वायुसेना और नौसेना के समन्वय ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने नेवी के जवानों से कहा कि जिनके पास अपने दम पर लड़ने का साहस होता है, उनकी ताकत हमेशा दूसरों से बढ़कर होती है। उन्होंने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर में तीनों सेनाओं के एकजुट प्रयासों ने यह साबित कर दिया कि हमारी सेना सबसे मजबूत है। इन वीर जवानों ने पाकिस्तान को अपने पैरों पर खड़ा नहीं होने दिया। जब युद्ध की आशंका हो और दुश्मन सामने हो, तब अपनी ताकत पर विश्वास ही असली विजय का रास्ता है।"
Will always cherish the cultural programme on board INS Vikrant last evening. The naval personnel are truly creative and versatile. They penned a song ‘Kasam Sindoor Ki’ which will remain etched in my memory. pic.twitter.com/3S6bruQAkT
— Narendra Modi (@narendramodi) October 20, 2025
जवानों की वीरता और देशभक्ति की सराहना
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने INS विक्रांत को अनंत शक्ति का प्रतीक बताते हुए कहा कि समुद्र पर सूरज की किरणें और जवानों द्वारा जलाए गए दीपों का मिलाजुला रूप दिवाली की विशेष चमक पैदा करता है। पीएम मोदी ने जवानों के उत्साह और देशभक्ति की सराहना करते हुए कहा कि कल रात उन्होंने जवानों को देशभक्ति के गीत गाते हुए सुना और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात करते हुए उनके संघर्ष और समर्पण को महसूस किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि बड़े जहाज, विमान और पनडुब्बियां प्रभावशाली हैं, लेकिन असली ताकत इन्हें चलाने वाले वीर जवानों में है।
From the Air Power Demo at INS Vikrant! pic.twitter.com/XvrFL9peOK
— Narendra Modi (@narendramodi) October 20, 2025
पीएम मोदी ने सेना की ताकत और आत्मनिर्भरता पर किया जोर
पीएम मोदी ने आगे कहा, "हमारे सुरक्षा बलों के पराक्रम के कारण ही देश ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है – माओवादी आतंक का अंत।" उन्होंने जवानों के समर्पण और कठिनाइयों को महसूस करते हुए यह भी कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि वे इस दिवाली को भारतीय नौसेना के वीर जवानों के बीच मना रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर सेना की आत्मनिर्भरता की दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य है कि भारत पूरी दुनिया में सबसे बड़े रक्षा आपूर्तिकर्ताओं में से एक बने। पिछले एक दशक से हमारी सेनाएं तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही हैं। हमारी सेनाओं ने ऐसी वस्तुओं की लिस्ट तैयार की है जिन्हें अब बाहर से नहीं खरीदा जाएगा।"
पीएम मोदी ने भारतीय नौसेना की ताकत का जिक्र करते हुए कहा, "भारतीय नौसेना द्वारा पैदा किया गया भय, भारतीय वायुसेना द्वारा दिखाया गया कौशल, और भारतीय सेना की बहादुरी, तीनों सेनाओं के समन्वय ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को इतनी जल्दी घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!