'पहले आप खाइये मिठाई...' सीएम योगी से ज़िद्द पर अड़ी बच्ची! मुख्यमंत्री ने बच्चियों से बंधवाई राखी, देखने लायक था ये पल...

Lucknow News: 'पहले आप खाइये मिठाई...' सीएम से ज़िद्द पर अड़ी बच्ची; देखने लायक था ये पल...

Priya Singh Bisen
Published on: 8 Aug 2025 3:14 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News

Lucknow News: 09 अगस्त 2025 को देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा, जिसकी तैयारियां ज़ोरों-शोरों से की जा रही हैं। इसी उपलक्ष में आज राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छोटी-छोटी बच्चियों से राखी बंधवाई। इस दौरान एक छोटी बच्ची ने उनसे मिठाई खाने की जिद की। इस पर मुख्यमंत्री मुस्कुराए और मिठाई खाई। इसके बाद सीएम ने बच्चियों को चॉकलेट दीं। बता दे, इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम केशव मौर्य भी मौजूद थे। उन्होंने भी बच्चियों से राखी बंधवाई और पैसे दिए। अवसर न सिर्फ स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों को याद करने का नहीं था, बल्कि मानवता से भरा एक ऐसा पल भी देखने को मिला जिसने सभी के दिल को छू लिया।

सीएम योगी ने बच्चियों से बंधवाई राखी..


समारोह के दौरान जब सीएम योगी मंच पर थे, तभी कुछ बच्चियां राखी लेकर उनके पास गयी। बच्चियों ने बहुत ही प्रेम भरे भाव और सम्मान के साथ सीएम के कलाई पर राखी बांधी। जिसके बाद एक बच्ची ने सीएम को मिठाई खिलाने की ज़िद पर अड़ गयी। मंजर बेहद ही भावुकताभरा पल था। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी के चेहरे पर मुस्कान और आंखों में स्नेह साफ दिखाई दे रहा था।

'पहले आप खाइये मिठाई...' सीएम से ज़िद्द पर अड़ी बच्ची

राखी बंधवाने के बाद सीएम योगी और उपमुख्यमंत्री बच्चियों को चॉकलेट भेंट की। इस दौरान बच्ची ने सीएम योगी से संकोच भरे अंदाज में कहा, "पहले आप खाइये मिठाई..."। इस पर सीएम योगी तुरंत एक मिठाई बच्ची के हाथ से लेकर खा ली और उसके सिर पर हाथ रखकर उसे आशीर्वाद दिया। उस वक़्त बच्ची के चेहरे पर खुशी और गर्व के भाव देखने लायक था। वहां मौजूद लोगों ने इस खुशी भरे पल में तालियां भी बजाईं। जिसके बाद पूरा माहौल भाई-बहन के रिश्ते की पवित्रता और देशभक्ति की भावना से भर गया।

काकोरी कांड पर सीएम योगी का बड़ा सन्देश


राखी जैसे त्योहार का इस तरह ऐतिहासिक स्थल पर मनाया जाना अपने आप में अनोखा और प्रेरणादायक था। इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि काकोरी कांड के शहीदों का बलिदान भारत की स्वतंत्रता संग्राम की नींव का अहम हिस्सा है। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे अपने जीवन में ईमानदारी, देशभक्ति और परिश्रम को स्थान दे। उन्होंने आगे कहा, नई पीढ़ी को स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में बताना और उनके आदर्शों को जीवन में अवश्य उतारना चाहिए।

इस दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी बच्चों से मिले और उन्हें देशभक्ति के रस्ते पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी ही भारत के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला है।

बता दे, इस पूरे कार्यक्रम में राखी का बंधन, मिठाई की मिठास और देशभक्ति का जो समन्वय देखने को मिला। काकोरी शहीद स्मारक पर हुआ यह समारोह न सिर्फ स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने का एक ज़रिया बना, बल्कि इसमें भाई-बहन के पवित्र रिश्ते और नेता-जनता के बीच प्यार के रिश्ते को भी नई दिशा मिली।

1 / 6
Your Score0/ 6
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Mail ID - [email protected]

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!