TRENDING TAGS :
'मुस्लिम सहेलियों को अपने घर न लाएं...', विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने मनाया रक्षाबंधन का पर्व! 51 स्कूली छात्राओं के साथ पूर्व सैनिक रहें मौजूद
Lucknow News: कार्यक्रम के दौरान गोपाल राय ने कहा कि धर्मांतरण का गिरोह देश भर में एक्टिव है ऐसे में हिंदू बहन व बेटियों की रक्षा करना विश्व हिंदू रक्षा परिषद का परम कर्तव्य हैं।
Lucknow News
Lucknow News: लखनऊ में शनिवार रक्षाबंधन का पर्व देशभर में मनाया जाएगा। इससे पहले शुक्रवार यानी कि आज छांगुर बाबा गैंग का पर्दाफाश करने वाले विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने अपने कार्यालय पर रक्षाबंधन पर्व को लेकर एक विशेष आयोजन किया। इस दौरान 51 स्कूली छात्राओं ने गोपाल राय समेत संगठन से जुड़े अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को रक्षा सूत्र बांधकर सम्मानित किया।
इस दौरान मौके पर मौजूद स्कूली छात्राओं ने कार्यक्रम में मुख्य रूप से पहुंचे एक दर्जन से अधिक पूर्व सैनिकों को भी रक्षा सूत्र बांध और देश सेवा में अपना जीवन समर्पित करने के लिए उनका आभार जताया। इस कार्यक्रम के दौरान गोपाल राय ने कहा कि धर्मांतरण का गिरोह देश भर में एक्टिव है ऐसे में हिंदू बहन व बेटियों की रक्षा करना विश्व हिंदू रक्षा परिषद का परम कर्तव्य है और इसी कर्तव्य को निभाते हुए हिंदू बहनों से अपील है कि वह अपनी मुस्लिम सहेलियों को घर लेकर ना आए और न हीं उनके घर जाएं।
गोपाल राय बोले- मुस्लिम सहेलियों को घर लाना व उनके घर जाना करें बंद
विश्व हिंदू रक्षा परिषद के कार्यक्रम में हिंदू बेटियों से रक्षा सूत्र बनवाने के बाद परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने हिंदू बेटियों से अपील करते हुए कहा कि मुस्लिम सहेलियां या गैर धर्म की अपनी सहेलियों को अपने घर लाने से परहेज करें। इतना ही नहीं, मुस्लिम सहेलियों के घर जाने से भी बचें।उन्होंने कहा कि आपके घर आने से या उनके घर जाने से आप व आपके परिवार के सदस्य जैसे भाई-बहन या अन्य लोग उनके चंगुल में फंसकर धर्मांतरण या लव जिहाद का शिकार हो सकते हैं। इस लिहाज से हिंदू बेटियों को बहुत अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।
पूर्व सैनिक बोले- 'याद आया सरहद पर ड्यूटी का दौर'
पूर्व सैनिक ने राखी बंधवाने के बाद कहा कि लंबे समय तक सरहद पर सेवाएं दे चुके हैं। हमें उन दिनों की याद आ गई जब हम बॉर्डर पर ड्यूटी करते थे। इसी प्रकार अलग-अलग जगह से हमारी बहनें आई थी और तमाम सैनिकों को एक साथ राखी बांधती थी। तमाम भाइयों से यह कहना चाहते हैं कि अगर कहीं कुछ गलत हो तो उसके खिलाफ आवाज उठाएं, मूक दर्शक बनकर न खड़े हो।
राखी सिर्फ एक रक्षा सूत्र नहीं बल्कि भाई और बहन के बीच एक संवेदना को पैदा करता है और रिश्ते को मजबूत करता है। हम अपनी बहनों के लिए भी कहेंगे कि वह शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बने और समाज का डटकर मुकाबला करें। कार्यक्रम में पहुंची हिन्दू बहनों ने यह स्पष्ट रूप से कहा कि यह राखी केवल एक धागा नहीं, बल्कि एक संकल्प है। उन हाथों की रक्षा का, जिन्होंने नारी सम्मान की पुनर्स्थापना के लिए अथक संघर्ष किया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!