×

राहुल गांधी को प्रशासन ने नहीं दी अनुमति, गाड़ी छोड़ चल दिए पैदल; फिर छात्रों ने...

Rahul Gandhi Bihar Visit: कांगेस नेता राहुल गांधी आज बिहार के दरभंगा गए हुए हैं।

Newstrack Network
Published on: 15 May 2025 12:54 PM IST (Updated on: 15 May 2025 1:31 PM IST)
Rahul Gandhi Bihar Visit
X

Rahul Gandhi Bihar Visit

Rahul Gandhi Bihar Visit: राहुल गांधी आज बिहार के दरभंगा में हैं। आज राहुल गांधी दरभंगा में आंबेडकर छात्रावास में छात्रों को सम्बोधित करने वाले थे। लेकिन जैसे ही राहुल गाँधी आंबेडकर छात्रावास पहुंचे वहां की पुलिस और प्रशासन द्वारा उन्हें रोक लिया जाता है। जिसके चलते राहुल गाँधी काफी लम्बे समय तक अपनी गाड़ी में ही बैठकर इन्तजार करते रहते हैं। जब बहुत देर बीत जाता है तो राहुल गांधी गाड़ी ने निकलकर पैदल ही छत्रावास पहुँच जाते हैं। छात्रावास जाते समय पुलिस और भीड़ के चलते काफी धक्का-मुक्की भी हुई लेकिन राहुल गांधी किसी तरह आंबेडकर छात्रावास पहुँच गए। छात्रावास पहुँच कर उन्होंने वहां के छात्रों को सम्बोधित किया।

राहुल गाँधी ने कहा कि प्रशासन के और एनडीए के लोग मुझे यहाँ तक आने नहीं देना चाहते हैं लेकिन जब तक मेरे पास आप लोगों का साथ है मुझे कोई रोक नहीं सकता। आज सम्बोधन के दौरान राहुल गाँधी ने कहा कि मुझे पता है कि यहाँ दलितों के साथ कैसा व्यवहार होता है। अगर बिहार में हमारी सरकार बनी तो हम सबकुछ ठीक कर देंगे। हमारी सरकार में दलितों के साथ कुछ गलत नहीं होगा।

जातीय जनगणना के बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि मैंने कहा था कि केंद्र सरकार को इसे कराना पड़ेगा और आखिरकार केंद्र को हमारी बातें माननी पड़ी। अब देशभर में जातीय जनगणना होगी।

आज जैसे ही राहुल गाँधी दरभंगा पहुंचे उनके समर्थकों में जोश आ गया। कांग्रेस के कार्यकर्ता आंबेडकर छात्रावास में ही कार्यक्रम कराने की जिद कर रहे थे। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें काफी देर तक रोक दिया गया था। काफी देर तक गाड़ी में बैठे रहने के बाद राहुल गाँधी पैदल ही छात्रावास चले गए। और वहां पर राहुल गांधी ने प्रशासन की बिना अनुमति के छात्रावास परिसर पहुंचे और छात्रों को संबोधित किया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!