TRENDING TAGS :
Rajiv Pratap Rudy Profile: राजीव प्रताप रुडी, बीजेपी का संगठनात्मक व संसदीय चेहरा
Rajiv Pratap Rudy Profile: वे बीजेपी के संतुलित और बौद्धिक चेहरों में गिने जाते हैं।रुडी का योगदान बिहार में कौशल प्रशिक्षण, आईटीआई पुनर्गठन और कौशल भारत मिशन के विस्तार से जुड़ा रहा।
Rajiv Pratap Rudy Profile Age Birth Place Political Career in Bihar Assembly Election 2025
Rajiv Pratap Rudy Profile: राजीव प्रताप रुडी बिहार बीजेपी के सबसे अनुभवी और सधे हुए नेताओं में गिने जाते हैं।वे छपरा (सारण) क्षेत्र से आते हैं। जातीय रूप से राजपूत (ठाकुर) समुदाय से है। यह वह वर्ग है जो बिहार में बीजेपी का पारंपरिक वोट-बैंक रहा है। रुडी 1996 में पहली बार लोकसभा पहुँचे, 1999 में पुनः चुने गए और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री रहे।2014 में नरेंद्र मोदी सरकार में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री बने।उनकी ताक़त — दिल्ली और बिहार, दोनों स्तरों पर संगठनात्मक समझ, नीति-निर्माण में दक्षता और अपेक्षाकृत संवेदनशील वक्तव्य देने की आदत।वे बीजेपी के उन कुछ नेताओं में हैं जिनकी प्रशासनिक साख साफ़-सुथरी मानी जाती है। जो नीतीश या केंद्र—दोनों से सहज संवाद रख पाते हैं।
कमज़ोरी यह कि वे चुनावी मैदान में लगातार उतार-चढ़ाव का सामना करते रहे—2019 में सारण से हार गए। हालाँकि 2024 में पार्टी ने उन्हें फिर से अहम प्रचार भूमिका सौंपी।उन पर कोई ठोस भ्रष्टाचार या व्यक्तिगत घोटाले का मामला नहीं;
वे बीजेपी के संतुलित और बौद्धिक चेहरों में गिने जाते हैं।रुडी का योगदान बिहार में कौशल प्रशिक्षण, आईटीआई पुनर्गठन और कौशल भारत मिशन के विस्तार से जुड़ा रहा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!