TRENDING TAGS :
बेंगलुरु भगदड़ में जान गंवाने वाले मृतकों के परिवारों को बड़ी राहत, RCB ने तीन महीने बाद उठाया कदम
बेंगलुरु भगदड़ मामले पर मृतकों के परिवारों को मिलेगा इतना मुआवजा।
RCB crowd death, now give big relaxation to families
दुर्घटना के तीन महीने बाद मैनेजमेंट से आई औपचारिक राहत
4 जून को हुई इस दुर्घटना के बाद क्रिकेट जगत में सनसनी सी मच गई थी। दुर्घटना का कारण जो भी रहा हों लेकिन इसमें नुकसान तो सिर्फ जन सामान्य की ही हुई और नुकसान कोई ऐसा-वैसा नहीं, बल्कि 11 मासूमों की जानें थी। जिसके बाद से ही आरसीबी मैनेजमेंट तक स्तब्ध हो गया था। टीम के ऑफिसियल सोशल मीडिया पेज पर न कोई पोस्ट आ रही थी और न ही कोई प्रतिक्रिया। ट्रोलर्स, प्रशासन यहां तक फैंस ने भी आरसीबी टीम मैनेजमेंट को ही दुर्घटना के लिए दोषी ठहराया। यहां तक कि आरसीबी मैनेजमेंट ने भी यह बात स्वीकार की कि उनसे सुरक्षा व्यवस्था में चूक हुई है।
कोर्ट के निर्णय के बाद अब जाके अपने सोशल मीडिया के जरिए मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। इसे लेकर आरसीबी ने लिखा- 4 जून, 2025 को हमारा दिल टूट गया। हमने आरसीबी परिवार के ग्यारह सदस्यों को खो दिया। वे हमारा हिस्सा थे। वे हमारे शहर, हमारे समुदाय और हमारी टीम को अद्वितीय बनाने वाली चीजों का हिस्सा थे। उनकी अनुपस्थिति हमेशा खलेगी।" आरसीबी ने आगे लिखा, "उनके जाने से जो जगह खाली हुई है, उसकी भरपाई किसी भी तरह से नहीं हो सकती है। लेकिन, पहले कदम के रूप में और गहरे सम्मान के साथ, आरसीबी ने उनके परिवारों को 25-25 लाख रुपए की राशि देने का फैसला किया है। सिर्फ आर्थिक मदद के तौर पर नहीं, बल्कि करुणा, एकता और निरंतर देखभाल के वादे के तौर पर।"
भगदड़ मामले पर न्यायमूर्ति कुन्हा आयोग की रिपोर्ट
बता दें कि बेंगलुरु भगदड़ के बाद न्यायमूर्ति कुन्हा आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बड़े सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए उपयुक्त नहीं है। उनकी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि स्टेडियम का डिज़ाइन और संरचना सामूहिक समारोहों के लिए अनुपयुक्त और असुरक्षित है। भविष्य में इस मैदान पर किसी भी बड़े कार्यक्रम का आयोजन सार्वजनिक सुरक्षा के लिए एक अस्वीकार्य जोखिम होगा। न्यायमूर्ति कुन्हा आयोग ने भगदड़ के लिए आरसीबी, डीएनए एंटरटेनमेंट और केएससीए को दोषी ठहराया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!