RSS completes 100 years: RSS के हर संगठन का मूल मंत्र है – ‘राष्ट्र पहले’, शताब्दी समारोह में पीएम मोदी का बयान

RSS completes 100 years: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अक्टूबर को RSS के शताब्दी समारोह में हिस्सा लिया और स्मृति डाक टिकट व सिक्का जारी किए।

Harsh Sharma
Published on: 1 Oct 2025 10:50 AM IST (Updated on: 1 Oct 2025 12:21 PM IST)
RSS completes 100 years: RSS के हर संगठन का मूल मंत्र है – ‘राष्ट्र पहले’, शताब्दी समारोह में पीएम मोदी का बयान
X

RSS completes 100 years: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अक्टूबर को विजयादशमी के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम नई दिल्ली के डॉक्टर आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर पीएम मोदी ने विशेष रूप से तैयार किए गए स्मृति डाक टिकट और सिक्का जारी किए। उन्होंने अपने संबोधन में संघ के स्वयंसेवक विजय कुमार मल्होत्रा के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की और देशवासियों को नवरात्रि की बधाई दी।

पीएम मोदी ने कहा कि संघ के शताब्दी वर्ष का गवाह बनना गर्व की बात है। जारी किए गए सिक्के पर पहली बार भारत माता की तस्वीर अंकित की गई है और संघ का बोधवाक्य भी लिखा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि संघ के स्वयंसेवक 26 जनवरी की परेड में भाग ले चुके हैं, और इस झलक को भी डाक टिकट में दिखाया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि संघ के स्वयंसेवक देश निर्माण के कार्यों में सक्रिय हैं और इसी प्रतिबद्धता की झलक डाक टिकट और स्मारक सिक्के में दिखाई देती है। उन्होंने देशवासियों को इस मौके पर बधाई भी दी।

पीएम मोदी ने RSS की शाखाओं और राष्ट्र निर्माण में योगदान पर दी अहम बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने समाज के हर क्षेत्र में काम किया है। संघ के स्वयंसेवक समाज को मजबूत और समृद्ध बनाने में लगे हुए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि यह संघ की लगातार मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने बताया कि आदिवासी कल्याण से लेकर विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में संघ के स्वयंसेवक सक्रिय हैं। संघ का उद्देश्य हमेशा एक ही रहा है, राष्ट्र निर्माण। इसके लिए संघ ने व्यक्ति निर्माण को प्राथमिकता दी और शाखाओं की स्थापना की।

संघ ने हमेशा संयम और सेवा को प्राथमिकता दी

पीएम मोदी ने कहा कि संघ की शाखाएं व्यक्ति निर्माण की असली जगह हैं। इन शाखाओं में त्याग, समर्पण और सेवा की भावना पनपती है। शाखाओं में व्यक्ति अहंकार छोड़कर सहयोग और कर्म की सीख पाता है। यही साधारण जीवन पद्धति संघ के 100 साल के सफर की ताकत रही।

पीएम मोदी ने संघ के योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि आजादी के आंदोलन में डॉक्टर हेडगेवार की भागीदारी, हैदराबाद के निजाम और दादरा नगर हवेली में संघ की भूमिका सराहनीय रही। उन्होंने बताया कि संघ के खिलाफ कई बार साजिशें हुईं और इसे दबाने की कोशिशें हुईं। लेकिन संघ ने हमेशा संयम और धैर्य बनाए रखा। पीएम मोदी ने गुरुजी के अनुभव का उदाहरण देते हुए कहा कि कभी-कभी मुश्किलें सामने आती हैं, लेकिन संघ ने कभी धैर्य नहीं खोया और हमेशा शांतिपूर्ण तरीके से काम किया।

1 / 8
Your Score0/ 8
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!