TRENDING TAGS :
सरदार@150 एकता मार्च’ का शुभारंभ
डॉ. मनसुख मांडविया ने ‘सरदार@150 एकता मार्च’ की शुरुआत की, युवाओं से एकता, सेवा और विकसित भारत के निर्माण में जुड़ने की अपील की।
Sardar@150 Ekta March (image from Social Media)
Sardar@150 Ekta March: केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक राष्ट्रव्यापी अभियान 'सरदार@150 एकता मार्च' का औपचारिक शुभारंभ किया। केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती रक्षा खडसे के साथ मिलकर शुरू किया गया यह अभियान, 'माई भारत' (MY Bharat) प्लेटफॉर्म के नेतृत्व में दो महीने तक चलेगा। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में एकता, देशभक्ति और नागरिक जिम्मेदारी की भावना जगाना है, ताकि वे सरदार पटेल की विरासत का सम्मान करते हुए 'एक भारत, आत्मनिर्भर भारत' के आदर्शों को अपने जीवन में उतार सकें।
एक राष्ट्रीय आंदोलन: 'युवाओं द्वारा और युवाओं के लिए'
मीडिया को संबोधित करते हुए, डॉ. मनसुख मांडविया ने इस पहल को केवल एक स्मरणोत्सव न बताकर 'एक राष्ट्रीय आंदोलन' करार दिया। उन्होंने कहा, "सरदार@150 एकता मार्च केवल एक स्मरणोत्सव नहीं है, बल्कि युवाओं को राष्ट्र निर्माण में शामिल करने और एक विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत के विजन को आगे बढ़ाने के लिए एक राष्ट्रीय आंदोलन है।"
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह पूरा अभियान "युवाओं द्वारा और युवाओं के लिए" होगा, जिसकी सभी व्यवस्थाएँ एनएसएस (NSS) और माई भारत के युवा स्वयंसेवकों द्वारा की जाएँगी। केंद्रीय मंत्री ने युवाओं से निस्वार्थ सेवा, एकता और राष्ट्र निर्माण के सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाने और सभी पहलों में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया।
ज्ञात हो कि वर्ष 2025 में सरदार पटेल की 150वीं जयंती होगी, जिसके सम्मान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार 2024 से 2026 तक दो-वर्षीय समारोह मनाएगी। यह एकता मार्च प्रधानमंत्री के 'जनभागीदारी' और 'विकसित भारत' के दृष्टिकोण से प्रेरित है।
तीन चरणों में चलेगा राष्ट्रव्यापी अभियान
निदेशक (युवा मामले) श्रीमती वंदिता पांडे ने अभियान के तीन चरणों का विस्तृत विवरण दिया, जिनका उद्देश्य अधिकतम युवा भागीदारी सुनिश्चित करना है:
चरण I: डिजिटल चरण (6 अक्टूबर 2025 से शुरू)
अभियान की शुरुआत डिजिटल चरण से होगी। इसमें 15-29 वर्ष के युवाओं के लिए सोशल मीडिया रील प्रतियोगिताएँ, निबंध लेखन और 'सरदार@150 यंग लीडर्स प्रोग्राम क्विज़' जैसी गतिविधियाँ शामिल होंगी। इस चरण का लक्ष्य ज़मीनी स्तर की पदयात्राओं से पहले देश भर में गति उत्पन्न करना है।
चरण II: ज़िला स्तरीय पदयात्राएँ (31 अक्टूबर से 25 नवंबर 2025)
अभियान का पहला ज़मीनी चरण 31 अक्टूबर से 25 नवंबर 2025 तक चलेगा। इसके तहत, प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में लगातार तीन दिनों तक ज़िला-स्तरीय पदयात्राएँ आयोजित की जाएँगी, जो देश के सभी ज़िलों को कवर करेंगी। ये पदयात्राएँ प्रतिदिन 8-10 किलोमीटर की होंगी।
इन पदयात्राओं से पहले स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान, सरदार पटेल के जीवन पर व्याख्यान और नशामुक्त भारत के लिए सामूहिक संकल्प जैसी गतिविधियाँ होंगी। पदयात्रा के दौरान प्रतिभागी सरदार पटेल की प्रतिमाओं पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और आत्मनिर्भर भारत की शपथ लेंगे।
चरण III: राष्ट्रीय स्तर की पदयात्रा (26 नवंबर से 6 दिसंबर 2025)
अभियान का अंतिम और सबसे महत्वपूर्ण चरण 26 नवंबर (संविधान दिवस) से शुरू होकर 6 दिसंबर 2025 को समाप्त होगा। यह ऐतिहासिक पदयात्रा सरदार पटेल की जन्मस्थली करमसद से शुरू होकर 152 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर समाप्त होगी। इस पदयात्रा में केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया भी शामिल होंगे।
'सरदार@150 युवा नेता कार्यक्रम क्विज़' से चुने गए 150 उत्कृष्ट युवा नेता इस राष्ट्रीय पदयात्रा में केंद्रीय मंत्री के साथ चलेंगे। प्रत्येक दिन के अंत में 'सरदार गाथा सत्र' आयोजित किए जाएँगे, जहाँ विद्वान पटेल के जीवन की प्रेरक कहानियाँ सुनाएँगे।
देश भर के युवाओं को इस ऐतिहासिक अभियान में MY Bharat पोर्टल पर पंजीकरण कराने और सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया है, ताकि वे 'एक भारत, आत्मनिर्भर भारत, अखंड भारत, विकसित भारत' के दृष्टिकोण को आगे बढ़ा सकें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


