TRENDING TAGS :
Jaunpur News: जौनपुर में आकांक्षा हाट एवं सम्पूर्णता अभियान का शुभारंभ, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिला सम्मान
Jaunpur News: कार्यक्रम का उद्घाटन मड़ियाहूं विधायक डॉ. आर. के. पटेल ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर किया।
जौनपुर में आकांक्षा हाट एवं सम्पूर्णता अभियान का शुभारंभ (PHOTO: Social media )
Jaunpur News: जौनपुर जिले के कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में सोमवार को आकांक्षा हाट एवं सम्पूर्णता अभियान का भव्य शुभारंभ हुआ। यह विशेष अभियान 28 जुलाई से 2 अगस्त 2025 तक चलेगा। कार्यक्रम का उद्घाटन मड़ियाहूं विधायक डॉ. आर. के. पटेल ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर किया। समारोह में जिले के विकास की दिशा में किए जा रहे प्रयासों और उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
आकांक्षात्मक ब्लॉक रामपुर बन रहा विकास का मॉडल
विधायक डॉ. आर. के. पटेल ने अपने संबोधन में बताया कि नीति आयोग के आकांक्षात्मक विकासखंड कार्यक्रम के अंतर्गत रामपुर/मछलीशहर को चयनित किया गया है। रामपुर ब्लॉक में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मॉडल स्कूल का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिससे शैक्षिक गुणवत्ता में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इस स्कूल के शुरू होते ही प्राइवेट स्कूलों को भी प्रतिस्पर्धा में रहना कठिन हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण, बिजली की आपूर्ति के लिए दो नए सब-स्टेशन, तथा बसुई नदी पर चेकडैम का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा।
स्वास्थ्य, पोषण और रोजगार पर दिया गया विशेष जोर
विधायक ने ग्रामीण क्षेत्रों में मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों के प्रसार पर चिंता जताते हुए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और हरी सब्जियों के सेवन पर जोर दिया। उन्होंने ICDS के तहत नियमित राशन वितरण, कृषि विभाग द्वारा मिट्टी परीक्षण, और जैविक खेती को बढ़ावा देने पर जोर दिया।
महिलाओं और युवाओं के वित्तीय समावेशन के तहत उन्हें स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से लोन दिलाकर स्वरोजगार से जोड़ने की भी बात कही।
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित
समारोह के दौरान जिन व्यक्तियों ने शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण में सराहनीय योगदान दिया, उन्हें सम्मानित किया गया:
• विनोद (शिक्षा क्षेत्र): इस वर्ष 50 नए बच्चों का नामांकन कराया
• रेखा यादव (चिकित्सा क्षेत्र): एक वर्ष में 104 सफल प्रसव कराए
• रेनू देवी (स्वयं सहायता समूह): महिला सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका
विधायक ने विभागों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी और स्टॉलों का भी अवलोकन किया और सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा, "इस तरह के आयोजन न केवल सरकारी योजनाओं की जानकारी को जन-जन तक पहुंचाते हैं, बल्कि लोगों को प्रेरित भी करते हैं।" उन्होंने इस कार्यशाला को सफलता पूर्वक आयोजित करने के लिए जिला प्रशासन और सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!