TRENDING TAGS :
Jaunpur News: हवन और वैदिक पूजन के साथ राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ
Jaunpur News: महाविद्यालय में सोमवार, 14 जुलाई 2025 को वैदिक परंपराओं के अनुरूप नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ किया गया।
Jaunpur News: राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में सोमवार, 14 जुलाई 2025 को वैदिक परंपराओं के अनुरूप नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ किया गया। समारोह की शुरुआत माता सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पार्चन से हुई। इसके बाद, विद्यार्थियों और शिक्षकों की उपस्थिति में पुरोहित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन संपन्न कराया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह ने सभी उपस्थितजनों को नए सत्र की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा, "ज्ञानयज्ञ में अपने सार्थक प्रयासों की आहुति देकर ही उज्ज्वल भविष्य की नींव रखी जाती है।" उन्होंने शिक्षकों और विद्यार्थियों से शैक्षणिक उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित करने का आह्वान भी किया।
हवन के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया और नव ऊर्जा के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर प्रो. इन्दु प्रकाश सिंह, प्रो. जय कुमार मिश्र, कैप्टन एस.पी. सिंह, डॉ. बृजेश प्रताप सिंह, डॉ. मनोज कुमार सिंह, डॉ. योगेश शर्मा, डॉ. सीमा सिंह, डॉ. रवीन्द्र कुमार सिंह, डॉ. अजय दूबे, डॉ. अविनाश सिंह यादव, डॉ. गिरीश मणि त्रिपाठी सहित अन्य प्राध्यापकगण, कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!