TRENDING TAGS :
Telangana road accident: तेलंगाना के रंगारेड्डी में भयानक सड़क हादसा, अब तक 24 की मौत, PM मोदी ने जताया दुख
Telangana road accident: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में अब तक 24 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए।
Telangana road accident: तेलंगाना की सुबह आज एक दर्दनाक खबर लेकर आई। रंगारेड्डी जिले की सड़कों पर सोमवार का दिन चीखों और सायरनों से गूंज उठा, जब एक तेज रफ्तार ट्रक और बस के बीच सीधी टक्कर हुई। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुछ ही पलों में मंजर मातम और चीखों में बदल गया। वहीं घटना पर पीएम मोदी ने दुख जताते हुए प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का एलान किया है।
पलभर में खत्म हुई 24 जिंदगियां
यह दिल दहला देने वाला हादसा चेवेल्ला मंडल के खानपुर गेट के पास हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रक तेज रफ्तार में गलत साइड से आ रहा था और सीधे TGRTC की यात्री बस से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। कई शवों को बाहर निकालने में घंटों लग गए। आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन दृश्य इतना भयावह था कि किसी के भी रोंगटे खड़े हो गए।
मौके पर अफरातफरी, पहुंची राहत टीम
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एम्बुलेंस और दमकल की टीमें मौके पर पहुंच गईं। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत अब भी नाजुक बताई जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, तेज रफ्तार और ड्राइवर की लापरवाही ही इस त्रासदी की बड़ी वजह है।
मंत्री ने जताया शोक, दिए राहत के निर्देश
परिवहन मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि यह राज्य के लिए बेहद दुखद क्षण है। उन्होंने प्रशासन को घायलों के इलाज और मृतकों के परिवारों की सहायता के लिए तुरंत कदम उठाने के निर्देश दिए।
PM मोदी ने जताया दुख
इस घटना पर पीएम मोदी ने दुख जताते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, "तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में हुई दुर्घटना में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। PMNRF (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष) से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।'
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


