TRENDING TAGS :
Aaj Ka Mausam: पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म, अब दिल्ली को झेलनी पड़ेगी तेज धूप
Aaj Ka Mausam: छले कुछ दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम कुछ हद तक मौसम सुहावना बना हुआ था, लेकिन अब एक बार फिर गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है।
Aaj Ka Mausam
Aaj Ka Mausam: दिल्ली वालों के लिए राहत के दिन अब खत्म हो चुके हैं। पिछले कुछ दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम कुछ हद तक सुहावना बना हुआ था, लेकिन अब एक बार फिर गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि राजधानी का पारा अब 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। आने वाले दिनों में तेज धूप और चुभन भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। रविवार को भी सुबह से ही तेज धूप निकल आई थी, जो दिन चढ़ने के साथ और तीखी होती गई। हालांकि तापमान अभी सामान्य से थोड़ा कम दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री और न्यूनतम 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा। कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी और आंधी भी देखने को मिली, जिसमें हवा की रफ्तार 30 से 50 किमी प्रति घंटा तक रही।
मौसम विभाग ने क्या कहा
मौसम विभाग ने बताया है कि सोमवार को आसमान आंशिक रूप से बादलों से ढंका रहेगा। दिन में 15 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जबकि कुछ समय के लिए हवा की गति 35 किमी प्रति घंटा तक भी जा सकती है। अनुमान है कि अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। गर्मी भले ही परेशान कर रही हो, लेकिन एक राहत की बात यह है कि दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार रविवार को दिल्ली का एक्यूआई 158 रहा, जो मध्यम श्रेणी में आता है। शनिवार की तुलना में यह 31 अंक कम दर्ज किया गया है। एनसीआर के अन्य शहरों में भी वायु गुणवत्ता लगभग इसी स्तर पर बनी हुई है।
फिलहाल मौसम के मिजाज को देखते हुए लोगों को सलाह दी जा रही है कि दोपहर के समय बाहर निकलने से बचें, खूब पानी पिएं और धूप से बचने के लिए सावधानी बरतें। क्योंकि इतनी तेज धूप की चपेट में अगर आप आते हैं तो आपकी सेहत पर इसका गलत असर दिखाई देगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!