×

ट्रंप ने दी दावत, मोदी ने कहा- NO! भुवनेश्वर में PM ने किया बड़ा खुलासा

PM Modi Rejects Trump Invitation: पीएम मोदी ने अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के न्योते को ठुकराने का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि जगन्नाथ भगवान की धरती पर आना उनके लिए ज्यादा जरूरी था।

Gausiya Bano
Published on: 20 Jun 2025 7:27 PM IST
PM Modi Rejects Trump Invitation
X

PM Modi Rejects Trump Invitation

PM Modi Rejects Trump Invitation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ओडिशा के भुवनेश्वर से एक बड़ा खुलासा किया है। मोदी ने बताया कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका दौरे के न्योते को ठुकरा दिया। पीएम मोदी ने कहा, "मैंने भगवान जगन्नाथ की धरती पर आने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अमेरिका आने का न्योता विनम्रतापूर्वक अस्वीकार कर दिया।"

अमेरिका से आए निमंत्रण को नम्रता पूर्वक कर दिया मना- मोदी

ओडिशा में भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने पर भुवनेश्वर में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने अमेरिका आने का न्योता ठुकराना की बात कही। उन्होंने कहा, "दो दिन पहले मैं कनाडा में G7 बैठक में शामिल होने गया था और अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप से मेरी फोन पर बात हुई थी। उन्होंने कहा कि अब कनाडा से वॉशिंगटन होकर जाइए। उन्होंने बहुत आग्रह से निमंत्रण दिया, लेकिन मैंने कहा कि आपके निमंत्रण के लिए शुक्रिया, मुझे तो महाप्रभु की धरती पर जाना बहुत जरूरी है इसलिए मैने उनके निमंत्रण को नम्रता पूर्वक मना कर दिया।"

भुवनेश्वर में पीएम मोदी ने बीजेपी सरकार की गिनवाईं उपलब्धियां

पीएम मोदी ने ओडिशा में एक साल पूरे होने पर सरकार की कई उपलब्धियां गिनवाईं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने "लोगों की मांगें पूरी की हैं क्योंकि पुरी जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार और उसके 'रत्न भंडार' को फिर से खोल दिया गया है।" उन्होंने यह भी कहा कि ओडिशा में पहली भाजपा सरकार ने सुशासन और सार्वजनिक सेवाओं की डिलीवरी के साथ सफलतापूर्वक एक साल पूरा कर लिया है। मोदी ने कांग्रेस शासनकाल पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि तब भारत सुशासन की कमी से जूझ रहा था।

आदिवासियों के लिए भी बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा "आदिवासी साथियों के सपने पूरे करना, उन्हें नए अवसर देना, उनके जीवन से मुश्किलें कम करना, हमारी सरकार की प्राथमिकता है। यही वजह है कि पहली बार जनजातीय विकास के लिए दो बहुत बड़ी राष्ट्रीय योजनाएं देश में बनी हैं। इन दो योजनाओं पर 1 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा खर्च किए जा रहे हैं। पहली योजना है 'धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान'। और दूसरी योजना का नाम है 'पीएम जन-मन योजना' है। इस योजना की प्रेरणा ओडिशा से ही आई है। देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति, ओडिशा की बेटी द्रौपदी मुर्मू ने इस योजना के लिए हमें मार्गदर्शन दिया है।"

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story