ट्रंप ने भारत पर लगाया कुल 50% टैरिफ, रूसी तेल की खरीद से आगबबूला हुया अमेरिका

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने का आदेश दिया है। व्हाइट हाउस ने कहा, यह फैसला रूस से तेल खरीद जारी रखने के जवाब में लिया गया है।

Shivam Srivastava
Published on: 6 Aug 2025 7:42 PM IST (Updated on: 6 Aug 2025 8:13 PM IST)
ट्रंप टैरिफ
X

ट्रंप ने भारत पर अतिरिक्त टैरिफ की घोषणा की (Photo: Social Media)

Trump imposes tariff on India: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुये अतिरिक्त 25% टैरिफ लगा दिया गया है। अमेरिका ने इस फैसले के पीछे भारत द्वारा रूस से लगातार कच्चा तेल आयात करने को प्रमुख कारण बताया है। इस फैसले के साथ ही अमेरिका द्वारा भारत पर लगाये गये टैरिफ दर दर 50% तक पहुँच गई है।

मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक साक्षात्कार में कहा कि था वह भारत पर लगाए गए टैरिफ में काफी वृद्धि करेंगे। ट्रंप ने कहा था कि भारत एक अच्छा व्यापारिक साझेदार नहीं रहा है क्योंकि वे हमारे साथ काफी व्यापार करते हैं, लेकिन हम उनके साथ व्यापार नहीं करते। इसलिए हमने 25 प्रतिशत पर समझौता किया था, लेकिन मुझे लगता है कि मैं अगले 24 घंटों में इस दर में काफी वृद्धि करने जा रहा हूँ।

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा था कि भारत न केवल भारी मात्रा में रूसी तेल खरीद रहा है बल्कि खरीदे गए अधिकांश तेल को खुले बाजार में बड़े मुनाफे पर बेच रहा है। उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि रूसी युद्ध मशीन द्वारा यूक्रेन में कितने लोग मारे जा रहे हैं। इस वजह से मैं भारत द्वारा अमेरिका को दिए जाने वाले टैरिफ में भारी वृद्धि करूँगा।


ट्रंप पहले भी लगा चुके हैं 25% टैरिफ

ट्रंप पहले ही अमेरिका जाने वाले भारतीय सामानों पर 25 टैरिफ लगा चुके हैं। हालांकि, इसके साथ ही भारत पर टैरिफ अब 50% तक पहुंच गया है। ट्रंप द्वारा नई दिल्ली पर टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी के बाद भारत सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में अमेरिका और यूरोपीय संघ पर नई दिल्ली को निशाना बनाने का आरोप लगाया। विदेश मंत्रालय ने अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच व्यापारिक संबंधों का हवाला देते हुए ट्रंप की भारत को दी गई धमकियों को अनुचित बताया था।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Mail ID - [email protected]

Shivam Srivastava is a multimedia journalist.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!