TRENDING TAGS :
ट्रंप के टैरिफ पर भारत का 'लॉकडाउन', तैयार हो रहा मोदी सरकार का धांसू प्लान
ट्रंप के टैरिफ संकट से निपटने के लिए मोदी सरकार राहत पैकेज और नए बाजारों की तैयारी में जुटी।
Trump Tariff India: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 50 फीसदी का टैरिफ लागू करने के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था और निर्यातकों पर एक बड़ा संकट मंडरा रहा है। इस भारी-भरकम टैरिफ का सीधा असर भारतीय निर्यातकों और कामगारों पर पड़ेगा, जिससे लाखों नौकरियों पर भी खतरा मंडरा रहा है। हालांकि, इस चुनौती का सामना करने के लिए मोदी सरकार ने एक मास्टरप्लान तैयार कर लिया है। खबर है कि सरकार कोविड लॉकडाउन के दौरान लागू की गई योजनाओं की तरह ही एक राहत पैकेज लाने पर विचार कर रही है, ताकि भारतीय उद्योगों और निर्यात को बचाया जा सके।
'कोविड-स्टाइल' राहत पैकेज की तैयारी
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, दो वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता नकदी की समस्या का समाधान करना है। ट्रंप के टैरिफ की वजह से निर्यातकों को भुगतान में देरी, सामान पहुंचने में विलंब और ऑर्डर रद्द होने जैसी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में, निर्यात और रोजगार को बचाने के लिए इमर्जेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (ECLGS) जैसी योजनाओं को एक बार फिर से लागू किया जा सकता है। ये योजनाएं 100 फीसदी गारंटी के साथ बिना जमानत के लोन उपलब्ध कराती हैं, जिससे छोटे और मध्यम उद्योगों को दिवालिया होने से बचाया जा सकता है।
जीएसटी और नए बाजारों पर फोकस
राहत पैकेज के साथ-साथ, सरकार टैक्स से जुड़ी राहत देने पर भी विचार कर रही है। इसमें जीएसटी रिफॉर्म्स भी शामिल हैं, जिन पर अगले सप्ताह होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में चर्चा हो सकती है। अधिकारियों ने बताया कि सरकार तत्काल राहत के साथ-साथ लंबी अवधि की रणनीतियों पर भी काम कर रही है। इसमें अमेरिका से अलग नए बाजारों की तलाश करना और ग्लोबल सप्लाई चेन में भारत की स्थिति को मजबूत करना शामिल है। अधिकारियों ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था घरेलू स्तर पर काफी मजबूत है और बाहरी कारक, जैसे कि टैरिफ, इसका ज्यादा कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। उन्होंने बताया कि भारत की जीडीपी में निर्यात का योगदान केवल 10% है, जो अर्थव्यवस्था को लचीला बनाए रखता है। इसलिए, सरकार का मानना है कि इन चुनौतियों का सामना किया जा सकता है।
क्या वाकई खतरा नहीं?
भले ही निर्यात जीडीपी का एक छोटा हिस्सा हो, लेकिन यह लाखों लोगों को रोजगार देता है। ट्रंप का टैरिफ उन निर्यातकों के लिए एक बड़ा झटका है जो अमेरिका पर निर्भर हैं। सरकार का यह कदम सही दिशा में है, लेकिन क्या यह राहत पैकेज और रणनीतियां समय रहते प्रभावी हो पाएंगी, यह देखना बाकी है। फिलहाल, यह साफ है कि मोदी सरकार इस आर्थिक चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!