×

ई-पासपोर्ट 2025: भारत का नया डिजिटल पासपोर्ट - यात्रा होगी ज्यादा आसान और सुरक्षित

E-Passport 2025: ई-पासपोर्ट की शुरुआत भारत ने तकनीक की दिशा में एक और बड़ा कदम माना जा रहा है, जानिए इसकी लॉन्च डेट, आवेदन प्रक्रिया, पात्रता और शुल्क से जुड़ी सारी अहम जानकारी।

Sonal Girhepunje
Published on: 28 Jun 2025 4:43 PM IST
E-Passport 2025
X

E-Passport 2025 (Image Credit-Social Media)

E-Passport: भारत ने तकनीक की दिशा में एक और बड़ा कदम बढ़ाते हुए ई-पासपोर्ट की शुरुआत की है। यह पारंपरिक पासपोर्ट का एक उन्नत और स्मार्ट संस्करण है, जिसमें आपकी पहचान और सुरक्षा से जुड़ी कई आधुनिक सुविधाएं जुड़ी होती हैं। यह पासपोर्ट विदेशी यात्राओं को न केवल तेज और सुविधाजनक बनाएगा, बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी एक बड़ा बदलाव है।

ई-पासपोर्ट क्या है?

ई-पासपोर्ट एक इलेक्ट्रॉनिक पासपोर्ट है, जिसमें एक RFID (Radio Frequency Identification) चिप और एंटीना होता है। इस चिप में आपके व्यक्तिगत और बायोमेट्रिक डाटा जैसे नाम, जन्मतिथि, फोटो, फिंगरप्रिंट और आंखों की स्कैनिंग की जानकारी सुरक्षित रहती है। यह डेटा ICAO (International Civil Aviation Organization) के मानकों के अनुसार संरक्षित होता है।


ई-पासपोर्ट के कवर पर एक खास गोल्डन चिप सिंबल होता है, जो इसे सामान्य पासपोर्ट से अलग बनाता है।

भारत में ई-पासपोर्ट की शुरुआत कब हुई?

डिजिटल इंडिया मिशन के तहत भारत ने ई-पासपोर्ट की दिशा में एक अहम पहल की है। इस योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 2024 को एक परीक्षण प्रोजेक्ट के रूप में की गई थी, जिसमें शुरुआती तौर पर नागपुर, चेन्नई, सूरत, रांची, शिमला, जयपुर और हैदराबाद जैसे प्रमुख शहरों को शामिल किया गया। इसके सकारात्मक परिणामों को देखते हुए, 3 मार्च 2025 को तमिलनाडु में भी इसे लागू किया गया। केवल तीन हफ्तों में ही, 22 मार्च 2025 तक राज्य में 20,729 ई-पासपोर्ट जारी किए जा चुके थे। अब केंद्र सरकार इस तकनीक को देश के हर कोने में लागू करने की दिशा में अग्रसर है, जिससे नागरिकों को एक सुरक्षित और स्मार्ट यात्रा दस्तावेज उपलब्ध कराया जा सके।

ई-पासपोर्ट के लिए पात्रता कौन है?

• जो व्यक्ति नया पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं।

• जिनके पास पहले से पासपोर्ट है और वे रिन्यू या री-इश्यू कराना चाहते हैं, वे भी पात्र हैं।

• 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक जिनके पास वैध पहचान पत्र और पता प्रमाण है।

• 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे जिनके माता-पिता का पासपोर्ट वैध है।

• पारंपरिक पासपोर्ट रखने वालों के लिए ई-पासपोर्ट लेना अनिवार्य नहीं है।

ई-पासपोर्ट के लिए जरूरी दस्तावेज


• पहचान से संबंधित दस्तावेजों में आधार कार्ड, पैन कार्ड अथवा मतदाता पहचान पत्र में से कोई एक मान्य होता है।

• पता प्रमाण: बिजली बिल, पानी बिल, गैस कनेक्शन, किराए का एग्रीमेंट या माता-पिता का पासपोर्ट (नाबालिग के लिए)

• जन्म प्रमाणपत्र

• पासपोर्ट साइज फोटो

• अगर पासपोर्ट चोरी हुआ है या खो गया है तो पुलिस रिपोर्ट

• तत्काल पासपोर्ट के लिए अतिरिक्त दस्तावेज और प्रमाण

आवेदन प्रक्रिया: ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया:

1. पासपोर्ट सेवा पोर्टल https://services1.passportindia.gov.in/psp पर जाएं

2. नए उपयोगकर्ता के रूप में रजिस्टर करें या मौजूदा अकाउंट से लॉगिन करें

3. आवेदन फॉर्म भरें और सभी जरूरी जानकारियां दर्ज करें

4. ऑनलाइन माध्यम से शुल्क भुगतान करें (जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI)

5. अपने नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) या डाकघर स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) को चुनें और सुविधाजनक समय पर मिलने का स्लॉट आरक्षित करें।

6. निर्धारित तिथि पर दस्तावेज और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए केंद्र पर जाएं

7. प्रक्रिया पूरी होने के बाद, ई-पासपोर्ट 7 से 21 दिनों में स्पीड पोस्ट के माध्यम से आपके पते पर भेज दिया जाएगा


ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया:

• पासपोर्ट सेवा केंद्र या जिला पासपोर्ट कार्यालय से आवेदन फॉर्म लें

• फॉर्म भरें और सभी जरूरी दस्तावेज के साथ जमा करें

• शुल्क का निपटान डिमांड ड्राफ्ट के ज़रिए करें और संबंधित दस्तावेजों के साथ जमा करें।

• निर्धारित दिन पर जाकर बायोमेट्रिक और दस्तावेज सत्यापन कराएं

ई-पासपोर्ट शुल्क (2025)

• वयस्कों के लिए 36 पेज का सामान्य पासपोर्ट: 1,500 रुपये

• वयस्कों के लिए 60 पेज का सामान्य पासपोर्ट: 2,000 रुपये

• वयस्कों के लिए 36 पेज का तत्काल पासपोर्ट: 3,500 रुपये

• वयस्कों के लिए 60 पेज का तत्काल पासपोर्ट: 4,000 रुपये

• नाबालिग (18 वर्ष से कम) के लिए 36 पेज का सामान्य पासपोर्ट: 1,000 रुपये

ई-पासपोर्ट के फायदे

• तेज और सुरक्षित इमिग्रेशन प्रक्रिया

• पासपोर्ट की जालसाजी और छेड़छाड़ से सुरक्षा

• बायोमेट्रिक आधारित पहचान सत्यापन

• विदेशों में आसानी से पहचान और एंट्री

• अंतरराष्ट्रीय यात्रा में कागजी प्रक्रिया कम और समय की बचत

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story