TRENDING TAGS :
US Visa New Rules 2025: वीजा के नाम पर 'निगरानी'! अमेरिका मांगेगा ऑनलाइन जिंदगी का पूरा हिसाब-किताब, नहीं तो एंट्री बैन
US Visa New Rules 2025: अब अमेरिका का वीजा पाने के लिए पिछले 5 सालों में इस्तेमाल किए गए सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी देना जरूरी हो गया है।
US Visa New Rules 2025
US Visa New Rules 2025: अमेरिका ने वीजा नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब अमेरिका का वीजा लेने के लिए आपको अपने सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी देनी होगी। अमेरिकी दूतावास ने इसके लिए नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं, जिसके तहत पिछले 5 सालों में इस्तेमाल किए गए सभी सोशल मीडिया यूजरनेम और हैंडल्स बताने होंगे। अगर कोई शख्स ऐसा नहीं करता है तो उसका वीजा आवेदन सीधे रद्द कर दिया जाएगा।
भारत सरकार की कड़ी प्रतिक्रिया
अमेरिका के इस फैसले के बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने तुरंत इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह भारतीय नागरिकों के हितों की रक्षा के लिए अमेरिका के साथ संपर्क में है। विदेश मंत्रालय ने गत गुरुवार को कहा था कि अमेरिका को भारतीय नागरिकों के वीजा आवेदनों पर योग्यता के आधार पर सोचना चाहिए, न कि सोशल मीडिया प्रोफाइल देखकर।
भारत में अमेरिकी दूतावास की चेतावनी
इस मामले में भारत में अमेरिकी दूतावास ने भी पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, 'वीजा आवेदकों को DS-160 वीजा एप्लीकेशन फॉर्म में पिछले 5 साल के सभी सोशल मीडिया यूजरनेस और हैंडल बताने होंगे। अगर किसी ने इस निर्देश का पालन नहीं किया, तो मौजूदा वीजा रद्द हो सकता है, साथ ही आगे भविष्य में वीजा मिलने से साफ इनकार भी किया जा सकता है।'
इस खास मकसद से उठाया गया सख्त कदम
जानकारी के मुताबिक, अमेरिका ने वीजा से जुड़ा यह सख्त कदम ट्रंप प्रशासन की नीति के तहत लिया है, जिसका मकसद वीजा प्रक्रिया की विश्वसनीयता और सुरक्षा को मजबूत करना है। आपको बता दें कि गत सोमवार को जब अमेरिकी विदेश विभाग ने स्टूडेंट्स वीजा (F, M और J कैटेगरी) आवेदनों की प्रक्रिया शुरू की, तब भी दूतावास ने आवेदकों से अपनी-अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और हैंडल्स को पब्लिक करने के लिए कहा था, ताकि उनकी प्रोफाइल की जांच की जा सके।
F, M और J वीजा के बारे में जानें
F वीजा उन स्टूडेंट्स के लिए होता है, जो यूनिवर्सिटी, कॉलेज या दूसरे शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ाई के लिए जाते हैं। M वीजा उन गैर-शैक्षणिक स्टूडेंट्स के लिए होता है, जो टेक्निकल या वोकेशनल (यानी व्यावसायिक) स्कूलों में पढ़ते हैं। जबकि J वीजा उन लोगों को दिया जाता है, जो एक्सचेंज विजिटर, जैसे शोधकर्ताओं, विद्वानों या इंटर्न्स के लिए जारी किया जाता है।
अमेरिका के इस नए नियम से अब यूएस जाने वाले हर शख्स को अपनी ऑनलाइन दुनिया को लेकर बेहद सतर्क रहना होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!