करवा चौथ पर मेकअप से पहले जान लें ये ब्यूटी सीक्रेट, मिनटों में चमक उठेगा आपका चेहरा!

Karwa Chauth Makeup Tips: करवा चौथ पर ग्लोइंग और खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप से पहले ये आसान टिप्स फॉलो करें।

Akriti Pandey
Published on: 9 Oct 2025 4:21 PM IST
Karwa Chauth Makeup Tips
X

Karwa Chauth Makeup Tips

Karwa Chauth Makeup Tips: करवा चौथ की तैयारियों में अक्सर समय की कमी हो जाती है, जिससे पार्लर जाना संभव नहीं हो पाता। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं। सही मेकअप और कुछ बेहतरीन टिप्स से आप खुद को पार्लर जैसी खूबसूरत त्वचा दे सकती हैं। बस नीचे दिए गए सीक्रेट विधियों को अपनाएं और देखें कैसे आपका चेहरा प्राकृतिक ग्लो के साथ निखर जाता है।

आंखों को दें आराम

पूरा दिन भागदौड़ और कामकाज में बीत जाने के कारण आंखों में थकान आ जाती है, जो पूरे चेहरे को सुस्त और मुरझाया हुआ बना देती है। ऐसे में मेकअप शुरू करने से पहले आंखों को रिलैक्स करना बेहद ज़रूरी होता है। आंखों की थकान दूर करने के लिए आप ठंडे खीरे की स्लाइस का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए खीरे की स्लाइस काटकर उन्हें हर आंख पर करीब 10 मिनट तक रखें और आराम करें। इससे आंखों को ठंडक मिलेगी और सूजन भी कम होगी। इसके अलावा एक और आसान तरीका है, स्टील की चम्मच को कुछ देर के लिए फ्रीजर में रखें और जब वह अच्छी तरह ठंडी हो जाए, तो उसे हल्के हाथों से पलकों पर रखें। इस उपाय से आपकी आंखें तरोताजा और चमकदार दिखने लगती हैं, जिससे पूरे चेहरे पर ताजगी झलकती है।

फेशियल हेयर को छुपाएं

जब चेहरे पर फेशियल हेयर यानी अनचाहे बाल होते हैं, तो मेकअप का ग्लो ठीक से नज़ृर नहीं आता और चेहरा उतना साफ और चमकदार नहीं दिखता। इसलिए मेकअप करने से पहले इन बालों को हटाना या छुपाना ज़ृरूरी होता है। इसके लिए आप फेस ब्लीच का इस्तेमाल कर सकती हैं, जिससे बालों का रंग हल्का हो जाता है और वे त्वचा में मिल जाते हैं, जिससे उनका दिखना बंद हो जाता है। वहीं, अगर आप बाल पूरी तरह हटाना चाहती हैं, तो हल्के फेस रेजर या ट्रिमर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे बहुत ही सावधानी और नाजुकता से इस्तेमाल करें ताकि त्वचा को कोई नुकसान न पहुंचे। जब चेहरे से फेशियल हेयर साफ हो जाते हैं, तो मेकअप बेहतर तरीके से सेट होता है और चेहरा नेचुरली ग्लो करने लगता है।

स्क्रब से त्वचा को साफ करें

अगर स्किन को पहले से साफ नहीं किया गया हो तो मेकअप और फीका दिख सकता है। इसलिए मेकअप करने से पहले स्क्रबिंग करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए हल्का स्क्रब या एक्सफ़ोलीएटर चुनें, जो आपकी स्किन टाइप के लिए उपयुक्त हो। स्क्रब को चेहरे पर धीरे-धीरे मलते हुए लगाएं ताकि जमा हुई मृत कोशिकाएं हट जाएं। स्क्रबिंग के बाद चेहरे को अच्छी तरह धो लें और सौम्य टोनर या फेशियल मिस्ट का इस्तेमाल करें ताकि स्किन पूरी तरह से फ्रेश और हाइड्रेटेड हो जाए। ऐसा करने से आपकी त्वचा कोमल और चिकनी हो जाएगी, जिससे मेकअप चेहरे पर आसानी से घुल जाएगा और नेचुरल ग्लो भी नजर आएगा।

ब्राइट लिपस्टिक चुनें

मेकअप को परफेक्ट और आकर्षक लुक देने के लिए लिपस्टिक की भूमिका बेहद अहम होती है। स्किन को क्लीन, स्क्रब और मॉइश्चराइज़ करने के बाद मेकअप बेस लगा लेने के बाद से एक ब्राइट और बोल्ड लिपस्टिक आपके लुक को कम्प्लीट करती है। ब्राइट कलर की लिपस्टिक आपके चेहरे पर ताजगी और चमक दोनों ही बढ़ा देती है, जिससे आप भीड़ में सबसे अलग और खूबसूरत नजर आती हैं।

मॉइस्चराइज करना न भूलें

दिनभर पर्याप्त पानी न पीने से त्वचा में सूखापन आ सकता है, जिससे चेहरा बेजान दिखने लगता है। इसलिए मेकअप से पहले त्वचा को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज करना बहुत जरूरी होता है। सुबह उठते ही कच्चे दूध में हल्दी मिलाकर एक कॉटन पैड की मदद से इसे चेहरे पर लगाएं। कुछ देर बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें और फिर हल्का सा मॉइस्चराइजर अप्लाई करें। इससे त्वचा में नमी बनी रहती है और रूखापन नहीं दिखता।

Disclaimer: यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है। हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है। NEWSTRACK इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता इसकी पुष्टि नहीं करता है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Akriti Pandey

Akriti Pandey

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!