TRENDING TAGS :
मानसून में इन 6 स्किन केयर को करने से बिगड़ सकता है चेहरा, जानिए उपाय
Monsoon Beauty Tips : बारिश में स्किन चिपचिपी, ऑयली और पिंपल्स से भर जाती है। ऐसे में स्किन केयर रूटीन को बदलना जरूरी हो जाता है।
monsoon skincare mistakes (social media)
Monsoon Beauty Tips : मानसून आते ही हवा में नमी और तापमान में बदलाव होने लगता है, जिससे हमारी स्किन पर सीधा असर पड़ता है। गर्मियों में जहां स्किन रूखी हो जाती है, वहीं बारिश में स्किन चिपचिपी, ऑयली और पिंपल्स से भर जाती है। ऐसे में स्किन केयर रूटीन को बदलना जरूरी हो जाता है। कुछ टिप्स को अपनाकर आप मानसून में अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बना सकते हैं।
बार-बार चेहरा धोना सही नहीं
मानसून में पसीना और गंदगी लगने पर लोग दिनभर में कई बार फेसवॉश इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ज़्यादा फेसवॉश स्किन के नैचुरल ऑयल्स हटा देता है जिससे स्किन और ज़्यादा ऑयली हो जाती है। बेहतर है कि दिन में सिर्फ 2 बार माइल्ड, सल्फेट-फ्री फेसवॉश से चेहरा धोएं।
हेवी मॉइश्चराइजर न लगाएं
मानसून में स्किन पहले से नम होती है, ऐसे में हेवी क्रीम लगाने से पोर्स बंद हो सकते हैं, जिससे पिंपल्स या फंगल इंफेक्शन हो सकता है। इसके बजाय हल्का, जेल-बेस्ड मॉइश्चराइज़र लगाएं।
सनस्क्रीन न भूलें
बादलों के पीछे भी UV किरणें आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकती हैं। इसलिए SPF 30 या उससे ज़्यादा वाला वाटर रेजिस्टेंट सनस्क्रीन जरूर लगाएं, चाहे धूप दिखे या नहीं।
गीली स्किन पर मेकअप न करें
अगर स्किन गीली या पसीने से भीगी हो तो तुरंत मेकअप न करें। पहले चेहरा सुखाएं, टोनर लगाएं और फिर मेकअप करें, ताकि पोर्स ब्लॉक न हों।
पसीना पोछना जरूरी
मानसून में पसीने को स्किन पर न छोड़ें। उसमें बैक्टीरिया पनप सकते हैं जिससे खुजली, रैशेज़ और फंगल इंफेक्शन हो सकता है। हल्के कपड़े से पसीना पोछें और एंटी-फंगल पाउडर का प्रयोग करें।
पानी खूब पिएं
मानसून में प्यास कम लगती है, लेकिन पानी की जरूरत उतनी ही होती है। दिनभर में 8–10 गिलास पानी जरूर पिएं और खीरा, तरबूज जैसे हाइड्रेटिंग फलों को डाइट में शामिल करें। इन आसान टिप्स को अपनाकर आप मानसून में भी अपनी स्किन को हेल्दी और चमकदार रख सकते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!