×

रक्षाबंधन पर ग्लैमरस दिखना है? पूजा हेगड़े के इन खूबसूरत साड़ी लुक्स से पाएं परफेक्ट फैशन इंस्पिरेशन

Festival Sarees Look: अगर आप त्योहारों में स्टाइलिश के साथ पारंपरिक दिखना चाहती हैं, तो पूजा हेगड़े के ये साड़ी लुक्स आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकते हैं।

Ragini Sinha
Published on: 18 July 2025 7:30 AM IST (Updated on: 18 July 2025 7:30 AM IST)
रक्षाबंधन पर ग्लैमरस दिखना है? पूजा हेगड़े के इन खूबसूरत साड़ी लुक्स से पाएं परफेक्ट फैशन इंस्पिरेशन
X

Pooja Hegde Traditional Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े अपनी खूबसरती से हर तरफ वाहवाही लूट लेती हैं। उनके ट्रेडिशनल लुक तो उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देते हैं। ऐसे में हम आज आपके लिए उनके कुछ ऐसे ट्रेडिशनल लुक लेकर आए हैं, जिसे अपनाकर आप भी अपकमिंग त्योहारों में बेहद सुंदर दिखेंगी।

ये साड़ियां राखी, करवा चौथ या किसी भी फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट हैं। आइए जानें उन्होंने किस तरह से इन आउटफिट्स को स्टाइल किया और कैसे आप भी इनसे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।


पेस्टल ग्रीन साड़ी में लुक

पूजा हेगड़े ने एक हल्के सेज ग्रीन रंग की साड़ी पहनी जिसमें महीन थ्रेड एंब्रॉयडरी थी। इस लुक ने पुराने ज़माने की फिल्मी सुंदरता को बखूबी दर्शाया। यह स्टाइल घर की पूजा, राखी या हल्दी जैसे पारंपरिक मौकों के लिए एकदम सही है।


टिशू सिल्क साड़ी में रॉयल अंदाज

टिशू सिल्क की चमकदार साड़ी में पूजा बेहद शालीन और रॉयल नजर आईं। हाई नेक, एल्बो स्लीव्स वाला ब्लाउज साड़ी से पूरी तरह मेल खा रहा था। पारंपरिक कुंदन नेकलेस, पतले गोल्डन चूड़ियाँ और लो बन ने उनके लुक को और निखारा। यह साड़ी करवा चौथ या हेरिटेज वेडिंग थीम के लिए शानदार ऑप्शन है।


रॉयल पर्पल कांजीवरम साड़ी

गहरे पर्पल रंग की कांजीवरम सिल्क साड़ी में पूजा ने रॉयल वाइब दी। साड़ी की सुनहरी ज़री बॉर्डर और पल्लू ने इसे भव्य बना दिया। उन्होंने इसे बड़े झुमकों, बोल्ड चोकर और मैचिंग चूड़ियों के साथ स्टाइल किया।


एक्वा ब्लू सिल्क साड़ी में सिंपल ग्रेस

सॉफ्ट एक्वा ब्लू सिल्क साड़ी के साथ पूजा का लुक बेहद शांत और सुंदर दिखा। हल्के ज़री बॉर्डर और सोबर इयररिंग्स ने लुक को संतुलित किया। ये साड़ी दिन के समारोहों जैसे राखी या पूजा के लिए बेहतरीन है।


ग्रीन एंड पर्पल कांजीवरम साड़ी

हरे रंग की कांजीवरम साड़ी के साथ ज्वेल टोन पर्पल ब्लाउज में पूजा ने पारंपरिक सुंदरता का उदाहरण पेश किया। भारी ज़री वर्क और गोल्ड जूलरी ने उनके लुक को खास बना दिया।


आइवरी साड़ी और पिंक ब्लाउज में एलिगेंट लुक

सॉफ्ट आइवरी साड़ी और रोज़ पिंक ब्लाउज का मेल पूजा पर बेहद क्लासिक लगा। पारंपरिक चूड़ियों और कमल के फूल के साथ उन्होंने एक शांत और सुरुचिपूर्ण लुक अपनाया। यह लुक राखी या फैमिली गेट-टुगेदर के लिए बिल्कुल सही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!