TRENDING TAGS :
TB ने छीना सलमान खान की इस हीरोइन का ग्लैमर, इमोशनल हो जाएंगे एक्ट्रेस की दर्दभरी कहानी जानकार
Pooja Dadwal Health: पूजा आज भी अपनी मुस्कान से लोगों का दिल जीत लेती हैं। भले ही अब उनका चेहरा पहले जैसा नूरानी नहीं रहा।
Puja Dadwal Health issue (Social Media)
Pooja Dadwal Health: बॉलीवुड की चमक-धमक भरी दुनिया में सबकुछ बाहर से भले ही खूबसूरत दिखता हो, लेकिन इसके पीछे कई कहानियां छुपी होती हैं, जो दिल को छू जाती हैं। ऐसी ही एक कहानी एक्ट्रेस पूजा डडवाल की है।
एक समय था जब पूजा की खूबसूरती और मासूमियत पर लाखों लोग फिदा थे, लेकिन समय ने ऐसी करवट ली कि आज वह झुग्गी-झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं।
जब स्टार बनीं पूजा डडवाल
पूजा डडवाल ने महज 17 साल में सलमान खान के साथ फिल्म वीरगति (1995) में काम किया था। यह फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं रही, लेकिन पूजा को एक अलग पहचान जरूर मिल गई थी। इसके बाद पूजा ने जीने नहीं दूंगी, मृत्यु: द ट्रुथ जैसी फिल्मों में भी काम किया। जब फिल्मों में उन्हें ज्यादा काम नहीं मिला, तो उन्होंने टेलीविजन का रुख किया।
टीवी सीरियल आशिकी (1999) और घराना (2001) में उनकी अदाकारी को खूब सराहा गया। टीवी इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी जगह बना ली थीं, लेकिन तभी उनकी जिंदगी ने ऐसा मोड़ लिया, जिससे उबरना उनके लिए बेहद मुश्किल हो गया।
टीबी ने छीन ली सेहत और शोहरत
साल 2018 में पूजा डडवाल को टीबी (ट्यूबरक्लोसिस) की बीमारी हो गई, जिसके बाद वह इंडस्ट्री से पूरी तरह दूर हो चुकी थीं और आर्थिक रूप से कमजोर हो गई। हालात इतने खराब थे कि बीमारी के समय भी उनके पास इलाज कराने तक के पैसे नहीं थे। यहां तक कि उनके परिवार और पति ने भी उनका साथ छोड़ दिया।
पूजा को मुंबई के सेवरी टीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस समय उनका वजन केवल 25 किलो रह गया था। अपने समय की खूबसूरत अभिनेत्री अब इतनी कमजोर हो गई थीं कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो गया था।
सलमान खान और रवि किशन ने की मदद
इस मुश्किल घड़ी में सलमान खान ने उनकी मदद की। सलमान खान की चैरिटी संस्था ‘बीइंग ह्यूमन’ ने पूजा का इलाज करवाया और अस्पताल के बिल भी भरे। इसके अलावा भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने भी उनकी आर्थिक मदद की और उनका हाल-चाल जाना। पूजा ने बाद में एक इंटरव्यू में बताया था कि वह इस मदद को कभी नहीं भूल सकतीं। सलमान और रवि किशन जैसे लोग ही असली हीरो हैं, जो बिना शोर किए मदद करते हैं।
ठीक होकर की वापसी की कोशिश
टीबी से ठीक होने के बाद 2020 में पूजा ने पंजाबी फिल्म ‘शुकराना गुरुनानक देव जी’ से वापसी की कोशिश की। हालांकि, यह फिल्म ज्यादा चर्चा में नहीं आई, लेकिन पूजा का आत्मविश्वास और मेहनत देखने लायक थी। उन्होंने अपनी एक अलग पहचान दोबारा बनाने की कोशिश की।
पूजा आज भी अपनी मुस्कान से लोगों का दिल जीत लेती हैं। भले ही अब उनका चेहरा पहले जैसा नूर नहीं लिए हुए हो, लेकिन उनके हौंसले में कोई कमी नहीं है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!