Nagpur building collapse: नागपुर में निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा ढहा, मलबे में कुछ मजदूर फंसे, बचाव कार्य जारी

Nagpur building collapse: महाराष्ट्र के नागपुर में निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा ढह गया। हादसे में कई मजदूर घायल हुए।

Gausiya Bano
Published on: 9 Aug 2025 10:59 PM IST
Nagpur building collapse
X

Nagpur building collapse

Nagpur building collapse: महाराष्ट्र के नागपुर के खापरखेड़ा से कोराडी मंदिर जाने वाले मार्ग पर आज, शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक गेट का निर्माण कार्य चल रहा था, कि तभी निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा अचानक ढह गया। इस हादसे में कुछ मजदूरों के मलबे में फंसे होने की खबर है।

हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं

अभी तक की जानकारी के अनुसार, राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी की मौत की खबर नहीं आई है। हालांकि, मौके पर मौजूद मजदूरों को चोटें आई हैं। जिसके बाद सभी घायल मजदूरों को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे उनकी हालत नियंत्रण में है।

कैसे हुआ यह हादसा?

नागपुर के जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर ने इस हादसे के बारे में बताया कि जब स्लैब के लिए प्रबलित सीमेंट कंक्रीट (RCC) डाली जा रही थी, तभी एक हिस्सा अचानक गिर गया। उस समय करीब 15 से 16 मजदूर मौके पर काम कर रहे थे, जिन्हें चोटें आई हैं। घायलों को तुरंत पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

बचाव अभियान जारी

इस घटना की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। दोनों विभागों ने मिलकर तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। भारी मशीनों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है ताकि फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।

प्रशासन की सतर्कता

इस हादसे के बारे में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रोटोकॉल के अनुसार NDRF और पुलिस मौके पर मौजूद हैं और पूरी सावधानी के साथ बचाव कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा, हादसे के कारणों की जांच भी शुरू कर दी गई है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

साथ ही स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे हादसे वाले क्षेत्र के पास भीड़ न लगाएं और बचाव कार्य में बाधा न डालें। साथ ही, निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन करने पर भी जोर दिया गया है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!