×

दिल्ली में बड़ा हादसा: चार मंजिला इमारत गिरी, 2 की मौत, कई मलबे में दबे

Delhi News: दिल्ली में आज जनता मजदूर कॉलोनी में चार मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई, जिससे 12 लोग मलबे में दबे गए।

Gausiya Bano
Published on: 12 July 2025 8:58 AM IST (Updated on: 12 July 2025 12:16 PM IST)
Delhi News
X

Delhi News

Delhi News: दिल्ली के वेलकम इलाके में स्थित भीड़भाड़ वाली जनता मजदूर कॉलोनी में आज सुबह-सुबह एक भयानक हादसा हो गया। यहां तकरीबन 7 बजे एक चार मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। इस हादसे के वक्त इमारत के अंदर कई लोग मौजूद थे। इनमें से 12 लोग मलबे में दब गए, जिनमें से दो लोगों की मृत्यु हो गई। अभी भी कुछ लोगों के दबे रहने की आशंका है, फिलहाल घटनास्थल पर राहत बचाव कार्य जारी है।

मलबे में अब भी फंसे हैं लोग

दमकल विभाग के अनुसार, इमारत के मलबे से अब तक 6 लोगों को खींचकर बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल तक पहुंचाया जा चुका है। लेकिन 5 से 6 लोग अब भी मलबे के नीचे जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।

राहत कार्य की जद्दोजहद

इलाका घनी आबादी और संकरी गलियों से भरा है, जहां एक-एक गाड़ी को मोड़ना काफी मुश्किल है। इसके बावजूद दमकल की 7 गाड़ियां और स्थानीय पुलिस राहत कार्य में लगातार जुटी हैं। फिलहाल इस हादसे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन शुरुआती संकेतों में ऐसा बताया जा रहा है कि इमारत काफी जर्जर थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।

मंत्री कपिल मिश्रा का बयान

इस मामले पर दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने दो लोगों की मौत की सूचना दी है। साथ ही उन्होंने कहा, "घटनास्थल पर NDRF की टीम मौजूद है, लेकिन यह इतनी पतली गली है कि यहां हाथों से मलबा निकालने के अलावा कोई और दूसरा उपाय नहीं है। यहां राहत कार्य करना बहुत मुश्किल है, लेकिन हम सभी चाहते हैं कि यहां से जल्द से जल्द मलबा निकल जाए। आशंका है कि मलबे में कुछ लोग फंसे हुए हैं तो हम प्रयास कर रहे हैं कि उन्हें सकुशल निकाला जा सके। यह बहुत दुखद घटना है और यहां अभी तक 2 लोगों की मृत्यु की सूचना है।"

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story