×

Lucknow News: हजारों लोगों को मारने की थी साजिश! लखनऊ में रेलवे ट्रैक पर मिला लोहे का ढांचा, अचानक ब्रेक लगाने से टला हादसा, जांच कर रही पुलिस

Lucknow News: आनंद विहार से गोरखपुर जा रही हमसफर एक्सप्रेस के लोको पायलट को रेलवे ट्रैक पर एक बड़ा लोहे का भारी भरकम ढांचा रखा मिला।

Hemendra Tripathi
Published on: 23 Jun 2025 11:06 AM IST
Lucknow News: हजारों लोगों को मारने की थी साजिश! लखनऊ में रेलवे ट्रैक पर मिला लोहे का ढांचा, अचानक ब्रेक लगाने से टला हादसा, जांच कर रही पुलिस
X

Lucknow News

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में 2 माह पहले रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का बड़ा टुकड़ा मिला था। उस वक्त लोको पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया था। इसी बीच लखनऊ में एक बार फिर किसी अराजक तत्व की ओर से ट्रेन में सवार हजारों लोगों की जान लेने के लिए एक बड़ी साजिश की गई। हालांकि, समय रहते लोको पायलट ने इस साजिश को भी नाकाम कर दिया। दरअसल, आनंद विहार से गोरखपुर जा रही हमसफर एक्सप्रेस के लोको पायलट को रेलवे ट्रैक पर एक बड़ा लोहे का भारी भरकम ढांचा रखा मिला। जैसे ही लोको पायलट की उसपर नजर पड़ी, तुरन्त ही लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया और यात्रियों को मौत के मुँह में जाने से बचा लिया। ये पूरी घटना रविवार तड़के की है।

मल्हौर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर रखा मिला लोहे का ढांचा

लखनऊ के मल्हौर रेलवे स्टेशन के पास बीते रविवार तड़के करीब पौने 4 बजे ट्रैक पर गुजर रही हमसफ़र एक्सप्रेस के लोको पायलट को एक बड़ा लोहे का ढांचा रखा मिला। आनन फानन में लोको पायलट में खतरे को भांपते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाते हुए ट्रेन को उस लोहे के ढांचे से टकराने से रोक लिया। इस ओर से ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया तो वहीं, दूसरी ओर लोको पायलट ने इसकी जानकारी इंजीनियरिंग कंट्रोल लखनऊ को दी। ट्रैक पर बड़ा लोहे का ढांचा मिलने की सूचना मिलते ही RPF टीम के साथ साथ सिविल पुलिस व रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। टीम ने तत्काल ही ट्रैक से लोहे के टुकड़े को हटवाया।

घटना के पीछे लग रही गहरी साजिश, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या के पूरा मामला गहरी साजिश की ओर इशारा कर रहा है। हालांकि, लोको पायलट ने समय रहते एक बड़े हादसे को रोक दिया। रेलवे ट्रैक पर इस प्रकार लोहे का भारी भरकम ढांचा पहुंचना सामान्य बात नहीं है। इस प्रकरण में RPF और गोमतीनगर पुलिस ने संबंधित धाराओं में FIR कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story