×

धीरेंद्र शास्त्री के बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से मचा हड़कंप, एक श्रद्धालु की मौत, 10 घायल

Bageshwar Dham Accident: छतरपुर के बागेश्वर धाम में धर्मशाला की पुरानी दीवार गिर गई, जिसमें एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई और 10 गंभीर रूप से घायल हो गए।

Gausiya Bano
Published on: 8 July 2025 9:29 AM IST (Updated on: 8 July 2025 9:40 AM IST)
Bageshwar Dham Accident
X

Bageshwar Dham Accident

Bageshwar Dham Accident: मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में मंगलवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बागेश्वर धाम में अचानक धर्मशाला की एक पुरानी दीवार भरभराकर गिर गई, जिसकी चपेट में आकर एक महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 10 अन्य श्रद्धालु मलबे के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल भी हो गए। इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

दर्शन के लिए आए थे सभी श्रद्धालु

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीवार गिरने से जिस महिला की मौके पर ही मौत हुई है और वह सभी श्रद्धालु, जो गंभीर रूप से घायल हुए हैं, वो सभी श्रद्धालु बागेश्वर धाम के दर्शन के लिए आए थे। लेकिन दर्शन के बाद एक ढाबे पर आराम करने के लिए रुके थे। इस बीच ही अचानक मौसम ने करवट ली और जोरदार बारिश शुरू हो गई। इसकी वजह से ढाबे के पास की एक जर्जर दीवार अचानक ढह गई और बड़ा हादसा हो गया।

घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से तत्काल घायलों को बाहर निकालकर एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पातल पहुंचाया गया। हालांकि, इसमें एक महिला की मौत हो गई, जिसकी पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है। फिलहाल जिला अस्पताल में सभी घायलों का इलाज चल रहा है। कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन पर डॉक्टरों की निगरानी बनी हुई है।

श्रद्धालुओं के परिजानों का हाल बुरा

इस घटना की जानकारी बमीठा थाना पुलिस को मिली तो पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने भी इस प्रयास में पूरा सहयोग दिया। वहीं श्रद्धालुओं के परिजनों को सूचना दे दी गई है और प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा भी दिया गया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story