TRENDING TAGS :
Bageshwar Dham Accident: बागेश्वर धाम में पंडाल गिरने से मचा हड़कंप, एक की मौत, आठ घायल
Bageshwar Dham Accident:मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम में गुरुवार सुबह पंडाल गिरने से बड़ा हादसा हुआ। आरती के दौरान बारिश और आंधी के चलते लोहे का एंगल गिरने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Bageshwar Dham Pandal Falls:
Bageshwar Dham Accident: छतरपुर के बागेश्वर धाम में गुरुवार सुबह पंडाल का एक हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। बताया गया कि बारिश और आंधी के कारण यह घटना घटी। जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा सुबह 7 बजे हुआ, जब आरती के बाद लोहे का एंगल गिरने से एक श्रद्धालु के सिर पर चोट लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरती के दौरान बारिश हो रही थी, और भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी। लोग बारिश से बचने के लिए शेड के नीचे खड़े थे, तभी यह हादसा हुआ।
4 जुलाई को बागेश्वर महाराज का जन्मदिन
कथा वाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री 4 जुलाई को अपना जन्मदिन बागेश्वर धाम में मनाने वाले हैं। इस खास मौके पर श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ धाम पहुंच चुकी है। आयोजन को लेकर बागेश्वर धाम को बड़े धूमधाम से सजाया गया है। 1 से 3 जुलाई तक यहां बालाजी का दिव्य दरबार आयोजित किया जा रहा है।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री अपनी लंबी विदेश यात्रा के बाद वापस लौटे हैं। इसके बाद धाम में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विदेश से भी लोग पहुंचे हैं। बागेश्वर महाराज 1 जुलाई से 12 जुलाई तक धाम पर ही रहेंगे। 12 दिवसीय महोत्सव के पहले तीन दिनों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जमा हुए हैं।
थाना प्रभारी का बयान:
बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रुतिया ने बताया कि यह हादसा सुबह के समय हुआ। दरवाल हॉल के सामने एक वॉटरप्रूफ टेंट लगाया गया था, जिसमें बहुत ज्यादा पानी भर गया था। तेज हवा और दबाव के कारण टेंट का एक हिस्सा गिर गया। इस घटना में 8 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 4 की हालत गंभीर है, जबकि 4 को मामूली चोटें आई हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!