TRENDING TAGS :
अचानक हुआ ज़ोरदार धमाका और... गाड़ी के उड़ गए परखच्चे! चंद सेकंड में बिछ गईं लाशें, मातम में डूबा परिवार
Sambhal Accident: रास्ते में जाते वक़्त बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर जुनावई स्थित जनता इंटर कॉलेज की दीवार जा टकराई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी में बैठे सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
Sambhal Accident (photo credit: social media)
Sambhal Accident: मेरठ-बदायूं रोड पर बीते शुक्रवार की शाम 7:30 बजे के आसपास बरातियों की बोलेरो अचानक अनियंत्रित हो गयी जिससे गाडी इंटर कॉलेज की दीवार से जा टकराई। हादसे में दूल्हे सूरज पाल (20) के साथ-साथ 8 लोगों की जान चली गयी। जान गंवाने वालों में दूल्हे की बहन, चाची, चचेरी बहन और अन्य रिश्तेदार भी शामिल हैं।
संभल के जुनावई थाना क्षेत्र के हरगोविंदपुर गांव के रहने वाले सुखराम ने अपने बेटे सूरज की शादी जनपद बदायूं के थाना बिल्सी इलाके के सिरसौल गांव में होनी थी। बीते शुक्रवार की शाम बरात गांव सिरसौल रवाना हुई थी। बरातियों की 11 गाड़ियां पहले ही सिरसौल के लिए रवाना हो गईं थीं। एक बोलेरो पीछे रह गई थी, जिसमें दूल्हे के साथ 10 अन्य लोग सवार थे।रास्ते में जाते वक़्त बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर जुनावई स्थित जनता इंटर कॉलेज की दीवार जा टकराई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी में बैठे सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए। ग्रामीणों ने किसी तरह से घायलों को बोलेरो से बाहर निकला और सीएचसी ले गए।
हिमांशी और देवा की हालत बुरी
डॉक्टरों ने दूल्हे सूरज पाल (20), उसकी बहन कोमल, चाची आशा, चचेरी बहन एश्वर्या, चचेरे मामा बुलंदशहर के हींगवाड़ी के रहने वाले सचिन (22), सचिन की पत्नी मधु (20) ममेरा भाई बुलंशहर के खुर्जा निवासी गणेश (2) पिता देवा, गांव निवासी चालक रवि (28) की तत्काल मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल हिमांशी और देवा को अलीगढ़ में भर्ती कराया गया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही शादी वाले घर में तहलका मच गया। परिवार और रिश्तेदार भी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए। संभल एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि ये हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ है।
क्रेन की सहायता से निकाला बाहर
हादसे में बोलेरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। घायलों हुए लोगों को गाड़ी से बाहर निकालने में क्रेन की सहायता ली गई।
1 महीने पहले भीलवाड़ा से आया था परिवार
हरगोविंदपुर निवासी सुखराम का परिवार राजस्थान के भीड़वाड़ा में रहकर मजदूरी करता है। एक महीने पहले सूरज पाल का रिश्ता तय होने पर परिवार अपने पैतृक गांव आया और शादी की तैयारियां में जुट गया था। परिवार के लोगों का कहना है कि शादी की रस्में पूरी होने के बाद परिवार को वापस राजस्थान जाना था। इस हादसे में सुखराम के बेटे, बेटी की जान चली गई और उनके साला देवा अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।
पहले तेज धमाका हुआ और...
यह हादसा जिस जगह पर हुआ है वहां आबादी नहीं है। बस्ती से कुछ दूरी पर एक कॉलेज स्थित है। गांव घाटसमा स्थान पर आबादी है। गांव धनीपुर निवासी राजू ने बताया कि कार की रफ्तार बहुत तेज थी। अचानक ही कार को पलटते हुए देखा और ज़्सॉर्डर धमाके की आवाज हुई। घटनास्थल पर पहुंचे तो कार में सवार लोग भय्नक्र रूप से चीख रहे थे लेकिन उनको बाहर निकालना बहुत मुश्किल था, क्योंकि खिड़की चिपक गई थीं। जो हाथ से खोलना संभव नहीं था। इसके बाद JCB से कार को सीधा किया गया। फिर जेसीबी से ही गेट तोड़े गए।
विधायक पुत्र और पूर्व विधायक ने परिवार वालों को सांत्वना दिया
हादसे के बाद विधायक गुन्नौर रामखिलाड़ी यादव के बेटे अखिलेश यादव जानकारी मिलते ही सीएचसी पहुंचे और घायलों व उनके परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव सहायता का विश्वास दिलाया। इसी दौरान पूर्व विधायक अजीत कुमार उर्फ राजू यादव ने भी घटनास्थल पहुंच कर पूरी जानकारी ली और मृतकों और घायलों के परिजनों को सांत्वना दी।
उधर सीएमओ डॉ. तरुण पाठक के साथ नायब तहसीलदार बबलू कुमार और अनुज कुमार ने सीएचसी पहुंच कर घटना की पूरी जानकारी ली है। वहीं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई घटनास्थल का मुआयना कर लौट गए।
घटना पर प्रधानमंत्री ने जताया दुःख
बता दे, इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट का दुःख जताया है। उन्होने ने अपने ट्वीट में लिखा "उत्तर प्रदेश के संभल में हुए हादसे में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति मेरी संवेदना है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।"
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge