TRENDING TAGS :
मदरसा परीक्षा : लेट फीस के साथ 5 फ़रवरी तक भरे जाएंगे ऑनलाइन फॉर्म
लखनऊ : उत्तर प्रदेश अरबी फारसी मदरसा शिक्षा परिषद की वार्षिक परीक्षाओं के ऑनलाइन फार्म भरने की आखिरी तारीख 31 जनवरी है। लेट फीस के साथ यह फार्म 5 फरवरी तक भरे जा सकेंगे। परिषद के कार्यवाहक राजिस्ट्रार मो. तारिक ने बताया कि इस बार वार्षिक परीक्षाओं में फार्म भरने की आखिरी तारीख किसी भी सूरत में बढ़ाई नहीं जाएगी।
मुमताज अहमद सिद्दीकी बने UP मदरसा शिक्षा परिषद के नए चेयरमेन
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के नए चेयरमेन मुमताज अहमद सिद्दीकी ने बुधवार को मदरसा बोर्ड कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाला। सिद्दीकी ने कहा, वह मदरसों की वार्षिक परीक्षाओं में कोई गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
डॉ. राकेश द्वेदी को निर्वाचन का राज्य स्तरीय पुरस्कार
लखनऊ यूनिवर्सिट में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कॉर्डिनेटर डॉ. राकेश द्वेदी को मतदाता जागरूकता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने उन्हें पुरस्कृत किया। उन्हें यह सम्मान 25 जनवरी को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में दिया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!