TRENDING TAGS :
'Help Me, गर्लफ्रेंड को डेट पर जाना है…', लड़के ने निकाला गज़ब का फंडिंग जुगाड़, जनता ने दिल खोलकर किया दान
Jaipur Viral Boyfriend: एक मज़ेदार किस्सा राजस्थान के जयपुर का सामने आया है जो कि इन दिनों खूब वायरल हुआ है। एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को घुमाने ले जाने के लिए लोगों से एक अलग अंदाज में सहायता मांगी।
Jaipur Viral Boyfriend
Jaipur Viral Boyfriend: आयदिन अजब-गजब ख़बरें सामने आती रहती हैं। कभी सोशल मीडिया तो कभी आपके ही शहर में... कुछ लोग मज़े के लिए खबरें पढ़ते हैं तो कुछ लोगों को अपने आस-पास ही मज़ेदार किस्सा देखने को मिल जाता है। अब एक मज़ेदार किस्सा राजस्थान के जयपुर का सामने आया है जो कि इन दिनों खूब वायरल हुआ है। एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को घुमाने ले जाने के लिए लोगों से एक अलग अंदाज में सहायता मांगी। उसने अपने UPI स्कैनर के कई सारे पोस्टर जगह-जगह छपवाए और लिखा- मुझे गर्लफ्रेंड को घुमाना है लेकिन मेरे पास पैसे नहीं हैं। Please सहायता करो...
प्यार के लिए फंडिंग
चौंका देने वाली बात ये है कि कई लोग upi स्कैन कर लड़के को पैसा ट्रांसफर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर जब ‘Help Me’ लिखे इन पोस्टरों की फोटोज वायरल हुई तों कई लोगों ने इस पर गज़ब के रिएक्शन दिए। आपको बता दे, इस युवक का नाम राहुल प्रजापत है। राहुल ने अपने प्यार की फंडिंग के लिए जयपुर के टूरिस्ट हॉटस्पॉट्स वर्ल्ड ट्रेड पार्क, गौरव टावर, पत्रिका गेट जैसी तमाम स्थानों पर पोस्टर लगाये हैं।
जानकारी के मुताबिक, राहुल का अकाउंट PNB में है प्यार भी सरकारी बैंक वाला सॉलिड प्लान लग रहा है। अब ये प्यार है या प्रचार... सच में लव स्टोरी है या कोई डिजिटल ड्रामा ये तो खुद राहुल ही जाने। लेकिन इस वक़्त सोशल मीडिया पर उसके इस इन्वेंटिव आइडिया ने बड़ा तूफ़ान खड़ा कर दिया है। एक यूजर ने लिखा- भाई को नोबेल पुरस्कार दे दो, प्यार के लिए भीख मांगने में भी टैलेंट होना चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा- ये आईडिया पहले मेरे दिमाग में क्यों नहीं आया?
‘कमाल का जुगाड़ है भाई’
इस पागलपंती स्टंट को कुछ लोग फेमस होने का एक तरीका बता रहे हैं, तो कुछ कह रहे हैं भाई आज के जमाने का लव स्टार्टअप है। अब तक लोग स्टार्टअप में इन्वेस्टमेंट के लिए मदद मंगाते थे, लेकिन ये बंदा प्यार के लिए डोनेशन मांग रहा है। कुछ तो इतने इंप्रेस हो गए हैं कि देखते देखते पैसे ट्रांफर कर डाले। कई लोग इसे आज का लव गुरु बता रहे है, तो कई लोगों का कहना है कि ये लड़का कमाल का जुगाड़ू है भाई...
अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है..
अभी तक इस पोस्टर को लेकर न कोई एक्शन नहीं लाया गया है। लेकिन दीवारों पर डेट फंडिंग पोस्टर देखकर लोग काफी मौज काट रहे हैं। शहर की गलियों से लेकर सोशल मीडिया तक राहुल अब हर जगह छाए हुए है। हालांकि, इस तरह की अपील कहीं न कहीं ‘इमोशनल फ्रॉड’ की श्रेणी में भी आ सकती है, लेकिन चूंकि किसी को धोखा में नहीं रखा जा रहा, तो लोग इसे केवल एक फनी ट्रेंड मानकर एन्जॉय कर रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!